मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को होटल ताज फ्रंट में आयोजित ‘MSME सम्मेलन 2025’ में शिरकत करेंगे। यह आयोजन प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के विस्तार और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमएसएमई विकास नीति के तहत प्रदेश के 48 जिलों की 700 से अधिक इकाइयों को सिंगल क्लिक से 200 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि प्रदान करेंगे।
इसके साथ ही, स्टार्टअप नीति 2025 के अंतर्गत राज्य के 80 से अधिक स्टार्टअप्स को 1 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
एमएसएमई विभाग और ओएनडीसी के बीच MoU
कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई विभाग और ओएनडीसी (Open Network for Digital Commerce) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके साथ ही 7.57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन नए कार्यालय भवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा।
सम्मेलन में उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में उद्यमी और स्टार्टअप संस्थापक अपने अनुभव साझा करेंगे। विभिन्न सत्रों में स्टार्टअप विकास और निर्यात संवर्धन पर विशेष चर्चा होगी, जबकि शाम को ‘स्वदेशी और स्वावलंबन’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर बालाघाट और टीकमगढ़ के उद्यमियों तथा उद्योग संघों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी करेंगे।
200 से अधिक उद्यम क्रांति योजना के लाभार्थी होंगे सम्मानित
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमएसएमई विभाग के अंतर्गत संचालित औद्योगिक क्षेत्रों में 200 से अधिक उद्यमों को भूखंड आवंटन के आशय पत्र प्रदान करेंगे। इसके साथ ही वे 113.78 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 350 से अधिक लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 100 से अधिक हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर ही ऋण वितरण किया जाएगा।