Indore : विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब के साथियों के लिए निशुल्क परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन 

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। प्रेस क्लब में हृदय रोग निवारण से संबंधित प्रशिक्षण व निशुल्क लिपिड प्रोफाइल परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वर्ल्ड हार्ट डे के पूर्व इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस के साथियो के लिए दिनांक 25 सितंबर 2022 ( रविवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक केयर सी एच एल अस्पताल द्वारा हृदय रोग निवारण से संबंधित निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण, साथ ही वरिष्ठ कार्डियॉलोजिस्ट द्वारा हृदय रोग संबधी जानकारी दी गई। साथ ही आगंतुकों

बता दें यह शिविर इंदौर प्रेस क्लब परिसर आनंद मोहन माथुर सभा ग्रह समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।का निशुल्क लिपिड प्रोफाइल परिक्षण किया गया।

Also Read : Drishyam 2 के बाद आएगा इसका तीसरा पार्ट भी, लेकिन सस्पेंस बनाए रखने खलेंगे मेकर्स माइंड गेम

इस दौरान केयर सीएच एल अस्पताल के ख्यात चिकित्सको की टीम डॉक्टर नितिन मोदी, डॉक्टर सुनिल शर्मा, डॉक्टर राजेश हरियाले एवम् डॉक्टर नवदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।