इंदौर : 12 नहीं 50 लोग होंगे शादी में शामिल, फोटोग्राफर और नाई समेत और भी लोगो को छूट

Mohit
Published on:
shankar lalwani

इंदौर : कोरोना के कठिन समय में शादी में सिर्फ 12 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जा रही थी लेकिन अब 50 लोग शामिल हो सकेंगे। सांसद शंकर लालवानी ने ये जानकारी रेसिडेंसी कोठी पर हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद दी।

भारत में शादी एक ऐसा आयोजन है जिसमें दूर के नाते रिश्तेदार भी शामिल होते हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण इंदौर में सिर्फ 12 लोगों को ही विवाह में शामिल होने की अनुमति दी जा रही थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 कर दिया है यानी वर-वधू को मिलाकर 50 लोग एक विवाह में सम्मिलित हो सकते हैं। साथ ही बैंड बाजा वाले, घोड़ी वाले, फोटोग्राफर और नाई को भी शामिल होने की इजाजत दी गई है। अब एक विवाह समारोह में करीब 58 से 60 लोग शिरकत कर सकते हैं।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि कई लोगों की यह मांग थी कि विवाह समारोह में शामिल हो सकने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाया जाए जिसके बाद यह फैसला किया गया है लेकिन सभी को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय अनिवार्य तौर पर करने होंगे। सांसद ने बताया कि कोरोना के कारण ये प्रतिबन्ध लगाए गए थे और इनमें शर्तों के साथ ही छूट दी जा रही है और लोगों को इन शर्तों का कड़ाई से पालन करना होगा।

आज आयोजित बैठक में कोरोना से लड़ाई में राज्य सरकार के सलाहकार डॉ निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह समेत विधायकगण एवं भाजपा संगठन से जुड़े लोग शामिल थे।