इंदौर:इंदौर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा कल 26 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर के कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस. सिरोही (वेटरन) ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के लिये शहीद होने वाले वीर सैनिकों की वीरागंनाओं का सम्मान किया गया। साथ ही सामाजिक कार्य में उत्तम कार्य करने हेतु पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक पूर्व सैनिकों एवं वीरागंनाओं ने भाग लिया।