महाकुंभ में डुबकी लगाकर सुर्खियों में आए अखिलेश, BJP ने कसा तंज, कह दी ये बात

Abhishek singh
Published on:

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में स्नान किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस पर भाजपा नेताओं ने तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी।

भाजपा नेताओं का कहना है कि कुंभ में आने का मकसद पुण्य और दान होता है, न कि वॉटर स्पोर्ट्स। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को सहनशीलता के साथ स्नान करना चाहिए। वायरल तस्वीरों में अखिलेश यादव को महाकुंभ के दौरान स्नान करते हुए देखा जा सकता है। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से तस्वीरें साझा की हैं।

यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव ने गंगा स्नान किया हो। इससे पहले भी उनकी स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जहां उनकी फिटनेस को लेकर लोगों ने खूब तारीफ की थी।

अखिलेश यादव के स्नान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव जी, देर आए दुरुस्त आए। हरिद्वार में गंगा स्नान और महाकुंभ स्नान के बाद उम्मीद है कि अब वे आस्था पर चोट करने वाले बयानों से बचेंगे।”

मौर्य ने महाकुंभ की खासियत पर जोर देते हुए कहा, “महाकुंभ ‘अनेकता में एकता’ का प्रतीक है। जो सपाई और कांग्रेसी अब भी महाकुंभ को लेकर मानसिक और दृष्टि दोष से ग्रसित हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है। भले ही इलाज कराएं या न कराएं, लेकिन महाकुंभ स्नान जरूर करें।”