भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को उज्जैन के दशहरा मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रध्वज फहराया और राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद, उन्होंने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया और आकाश में खुशी के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोड़े। इस दौरान कला पथक दल ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और परेड के सभी कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय दशहरा मैदान और उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय माधव नगर के 1000 विद्यार्थियों द्वारा किए गए पीटी प्रदर्शन से हुई।
इसके बाद साईं सनातन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मालवा क्षेत्र में मनाए जाने वाले संजा उत्सव को नृत्य के माध्यम से जीवंत किया। सेंट मैरीज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।
भारतीय ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल महानंदा नगर के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम की कथा को नृत्य के जरिए प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसके बाद केन इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने ब्रज की होली पर आधारित नृत्य से समां बांध दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास और माधव मल्लखंभ प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों ने मल्लखंभ का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसने समारोह में ऊर्जा और रोमांच भर दिया।
विभिन्न विभागों की झांकियों ने खींचा दर्शकों का ध्यान
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद विभिन्न विभागों ने अपनी आकर्षक झांकियां प्रदर्शित कीं। शिक्षा विभाग ने वेदशाला और डोंगला एस्ट्रोलेब की झांकी प्रस्तुत की, वहीं जिला पंचायत ने बटीक प्रिंट और क्रियाशील पंचायत की झांकी पेश की।
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिसिटी मॉडल और आयुष्मान कार्ड 70 प्लस वितरण की झांकी दिखाई। सामाजिक न्याय विभाग ने नशा मुक्ति केंद्र की झांकी प्रस्तुत की, जबकि यूडीए ने क्षिप्रा विहार कमर्शियल सेंटर और धार्मिक पर्यटन की झांकी लगाई।
कृषि विभाग ने आधुनिक कृषि यंत्र और प्राकृतिक खेती को प्रदर्शित किया, वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने मीलेट प्रमोशन और कुपोषण से मुक्ति के प्रयासों को झांकी के माध्यम से दिखाया। जिला जेल ने सुधार गृह, गौशाला, स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य नवाचारों की झांकी पेश की।
एमपीएसईबी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्ति बिजली योजना की झांकी लगाई, जबकि पीएचई विभाग ने वर्षा जल संचयन और जल संसाधन विभाग ने क्षिप्रा शुद्धिकरण व सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना की झांकी प्रदर्शित की।
एमपीआरडीसी और लोक निर्माण विभाग ने केबल कार, मेट्रो, सदावल हेलीपेड और दताना एयरस्ट्रीप की झांकी दिखाई। राजस्व विभाग ने जनकल्याण अभियान और उद्योग विभाग ने नवीन औद्योगिक क्षेत्र महिदपुर मॉडल की झांकी प्रस्तुत की।