मात्र 54 मुकाबले में 300 विकेट.. वॉर्न या मुरलीधरन नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी ने किया ये कमाल

srashti
Published on:

Test Cricket : इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की बात होती है, तो दो नाम सबसे ऊपर आते हैं: मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न। इन दोनों ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया और कई रिकॉर्ड बनाए जो आज भी कायम हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, और वह भी मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों से आगे निकलते हुए। यह रिकॉर्ड किसी ऑस्ट्रेलियाई या इंग्लिश गेंदबाज के नाम नहीं है, बल्कि भारत के स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन के नाम है। आइए जानते हैं इस अद्भुत उपलब्धि के बारे में और क्यों यह रिकॉर्ड भविष्य में तोड़ा जाए तो वह एक नई महानता को स्थापित करेगा।

अश्विन का अद्वितीय रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सिर्फ 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अश्विन ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इससे पहले, यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था, जिन्होंने 1981 में अपने 56वें टेस्ट मैच में 300 विकेट पूरे किए थे।

अश्विन का यह रिकॉर्ड न केवल भारत के क्रिकेट इतिहास के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी एक मील का पत्थर साबित हुआ। उन्होंने यह रिकॉर्ड ऐसे समय में स्थापित किया जब स्पिन गेंदबाजों के लिए टेस्ट क्रिकेट में सफलता पाना मुश्किल होता जा रहा था।

अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ना: एक और असाधारण उपलब्धि

अश्विन का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसी भी गेंदबाज को केवल 53 टेस्ट मैचों में 300 विकेट हासिल करने होंगे, जो कि बेहद चुनौतीपूर्ण है। कोई भी गेंदबाज जो अश्विन का यह रिकॉर्ड तोड़ेगा, उसे महान कहा जाएगा क्योंकि इतने कम मैचों में 300 विकेट लेना अपने आप में एक असाधारण उपलब्धि है। अश्विन ने इस रिकॉर्ड के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी अनोखी पहचान बनाई है और वह भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं, जबकि विश्व में आठवें नंबर पर हैं।

सबसे तेज 300 विकेट: टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट

अश्विन के 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने के बाद इस सूची में वह सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। आइए नजर डालते हैं उन टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट पर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट हासिल किए:

  1. रविचंद्रन अश्विन – 54 मैच
  2. डेनिस लिली – 56 मैच
  3. मुथैया मुरलीधरन – 58 मैच
  4. रिचर्ड हेडली – 61 मैच
  5. मैलकॉम मार्शल – 61 मैच

स्पिनर्स में टॉप-5 में अश्विन का स्थान

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स की सूची में भी अपनी जगह बनाई है। वह मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और नाथन लियोन के बाद पांचवे नंबर पर हैं। उनकी 106 टेस्ट मैचों की करियर यात्रा में उन्होंने 537 विकेट चटकाए, और इस दौरान 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी जीता, जो कि मुरलीधरन के बराबर वर्ल्ड रिकॉर्ड है।