GIS 2025: भोपाल में 15 हजार से अधिक निवेशकों का बड़ा सम्मेलन, 30 देशों की होगी भागीदारी, सीएम ने किया निरीक्षण

Abhishek singh
Published on:

मध्य प्रदेश की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 का आयोजन 24 और 25 फरवरी को भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में किया जाएगा। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं, और समिट के दौरान औद्योगिक विकास में जापान की अहम भूमिका होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी को जापान यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इससे पहले, रविवार को उन्होंने श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में जीआईएस के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मध्य प्रदेश को वर्ष 2025 उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया गया है। इस दौरान हर महीने उद्योगों की स्थापना और निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जापान यात्रा से इसकी शुरुआत हो रही है। अगले महीने भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए अधिकारियों को भव्य तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली जीआईएस में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हमारा लक्ष्य है कि इस समिट में भाग लेने वाले देशों की संख्या 50 तक पहुंचाई जाए। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 15,000 से अधिक निवेशक भाग लेंगे। यह समिट उद्योगपतियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिट के सफल आयोजन के लिए एक सुव्यवस्थित योजना तैयार करें और प्रतिभागियों की अपेक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं।

भोपाल में पहली बार आयोजित होगी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस)

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल समिट के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पहली बार भोपाल में हो रही है। 2025 का वर्ष उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा तय करेगा। भोपाल, न केवल एक सुंदर शहर है, बल्कि यह प्रदेश की राजधानी भी है। समिट में आने वाले अतिथियों को यहां की विशाल झील भी आकर्षित करेगी। मध्यप्रदेश देश का सबसे बड़ा जनजातीय क्षेत्र है, जहां के जनजातीय समुदाय ने अपनी प्राचीन संस्कृति और जीवन शैली को सदियों से संजोए रखा है। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों की जनजातीय संस्कृति को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है, और समिट के प्रतिभागी इसे देख सकेंगे।