Indore News: बुजुर्गो की सेवा के लिए आगे आई आपकी मुस्कान जन जागृति समिति

Rishabh
Published on:

आपकी मुस्कान जन जागृति समिति की महिलाएं अब करेंगी आपकी मुस्कान आयुर्वेदिक केंद्र में बुजुर्गों की सेवा,सँस्था सचिव शालिनी रमानी ने बताया लॉक डाऊन में सर्वे के दौरान अधिकाँश लोग जोड़ो के दर्द,गैस,आँखों में जलन,माइग्रेन, सर्दी खाँसी से परेशान है,कई लोग पति के नशे की आदत से भी बहुत तकलीफ में थे,जिसे देखते हुए नूट्रिशनिस्ट शालिनी रमानी ने महिलाओं को आयुर्वेदिक इस्तेमाल करने को किया प्रेरित उन्होंने भांगीया ग्राम पंचायत में करोना बचाव के लिए लोगों को दी वैक्सीनेशन लगवाने की प्रेरणा साथ ही,महिलाओं को दी आयुर्वेद की जानकारी,मीटिंग में शालिनी बताया आयुर्वेद हिंदुस्तान की सबसे बड़ी ताकत है,आयुर्वेद पे रिसर्च करने के बाद कई विदेशी कंपनियाँ आर्गेनिक खेती के लिए हिंदुस्तान से करतीं है,केचुओं का व्यापार, और हिंदुस्तानी जड़ी बूटियों को अंग्रेज़ी नाम देके करती है ब्रांडिंग।

जो महिलायें पति की नशे की आदत से हैं परेशान वह महिलायें अजवाइन को पानी में उबालकर कलर थेरेपी के माध्यम से छुड़वा सकती है नशे की लत।वहीं दूसरी और तलवों की मसाज कर शरीर में उठ रहीं बीमारियों पे कर सकती हैं रोकथाम।

हमारे शरीर के सारे अक्यूप्रेसर पॉइंट्स तलवों में रहतें हैं,अधिकाँश लोग जोड़ों के दर्द से परेशान रहतें हैं,परंतू जानकारी न होने की वजह से महँगे से महँगा तेल लगाने के बाद भी महत्वपूर्ण परिणाम नहीं प्राप्त कर पाते।

जिसे देखते हुए सँस्था सचिव ने समूह की महिलाओं को आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व बताते हुए दिया अक्यूप्रेसर मसाज के कौशल का विकास कर अपने आयुर्वेदिक केंद्र में रोज़गार।