Indore News : विगत दिवस आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक स्मार्ट सिटी की प्रस्तावित रोड चौडीकरण कार्य के दौरान मलबा व धुल-मिटटी जो रोड पर आ गई थी, उसके सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक संपूर्ण मार्ग में पेचवर्क का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये थे। आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में आज से ही बडा गणपति से रात्रि में डामर मेटल पेचवर्क का कार्य प्रारंभ किया गया!
विदित हो कि स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है, शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा रोड चौड़ीकरण में मकान दुकान का बाधक भाग स्वयं के द्वारा हटाया जा रहा हैं, नागरिको द्वारा बाधक हिस्सा हटाने से रोड पर मलबे साथ ही धूल मिटटी जमा हो गई थी!
आयुक्त द्वारा आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे क्षेत्र की सफाई करने के साथ ही पैचवर्क के निर्देश दिए गए जिससे पूरे क्षेत्र को धूल मिट्टी के समस्या से निजात मिल जाएगी!