टेक्नोलॉजी से ट्रांसफॉर्मेशन तक, मुख्यमंत्री की दिग्गजों से सीधी बात, रखी औद्योगिक भविष्य की नींव

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 19, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना प्रवास के तीसरे दिन वैश्विक स्तर की प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश, तकनीकी सहयोग और रोजगार की संभावनाओं पर व्यापक संवाद किया। सेनेटरीवेयर, वस्त्र उद्योग, स्वास्थ्य सेवाएं, डाटा सेंटर, एनीमेशन, ब्रांडिंग और मीडिया नीति जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों ने राज्य में निवेश को लेकर उत्सुकता जताई।

मुख्यमंत्री की पहली बैठक स्पेन की प्रमुख सेनेटरीवेयर कंपनी रॉका ग्रुप (Roca Group) के कॉर्पोरेट ऑपरेशंस डायरेक्टर पाउ अबेलो से हुई। इस दौरान देवास में स्थित कंपनी की इकाई ‘रॉका बाथरूम प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा किए गए ₹164.03 करोड़ के निवेश और 445 स्थानीय लोगों को मिले रोजगार पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया। कंपनी ने प्रदेश में अपनी उत्पादन इकाई के विस्तार और विविधीकरण की योजना भी प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वस्त्र उद्योग की अग्रणी कंपनी हेलोटेक्स ग्रुप (Helotex Group) के स्वामी एवं सीईओ जोर्डी बोनारो ट्रियोलार्ट से मुलाकात की। चर्चा के दौरान यह उल्लेख किया गया कि कंपनी पहले से ही इंदौर स्थित ‘प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड (Pratibha Syntex Ltd.)’ के साथ साझेदारी में कार्यरत है। बैठक में वस्त्र क्षेत्र के विस्तार तथा निवेश प्रक्रिया को अधिक सरल और सुगम बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श हुआ।

AMEC साथ वैश्विक ब्रांडिंग को लेकर रणनीतिक संवाद

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने अमे़क (Association Multisectorial de AMEC) के निदेशक एलेजांद्रो गैलेगो अल्काइडे से भी भेंट की। इस अवसर पर राज्य की वैश्विक ब्रांडिंग, मीडिया विश्लेषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित संचार रणनीतियों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मध्यप्रदेश की पहचान को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पारस्परिक सहयोग की सहमति बनी।

पर्यावरण हितैषी निर्माण की ओर मध्यप्रदेश का कदम

एसएसएल-कोटिंग्स (पावर सॉइल) के प्रतिनिधि जीफ विशेप के साथ हुई बैठक में सड़क निर्माण की टिकाऊ तकनीक “टेरा-3000” के संभावित उपयोग पर चर्चा हुई। यह उन्नत तकनीक विशेष रूप से ग्रामीण सड़कों, नींव निर्माण और कठोर मिट्टी वाले क्षेत्रों में प्रभावी मानी जाती है। इस समाधान से पारंपरिक निर्माण सामग्री की आवश्यकता काफी हद तक समाप्त हो जाती है, जिससे लागत में कमी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी संभव होता है।

वहीं, सोगो समूह के सतीश रायसिंघानी के साथ हुई बातचीत में भारत, विशेषकर मध्यप्रदेश में एसओजीओ ब्रांड के उत्पादों के विस्तार की संभावनाओं पर मंथन हुआ। घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स में सशक्त पहचान रखने वाला यह यूरोपीय ब्रांड भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पादों की पहुंच को व्यापक बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

सेवा-आधारित मॉडल पर फोकस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर चर्चा

सर्विटाइज के सीईओ मार्क विंटर के साथ हुई बैठक में औद्योगिक परामर्श, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्राहक अनुभव पर आधारित समाधानों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह कंपनी सेवा-आधारित बिजनेस मॉडल के माध्यम से उद्यमों की दक्षता बढ़ाने में दक्ष है और मध्यप्रदेश के एमएसएमई सेक्टर को स्मार्ट और अभिनव मॉडल से जोड़ने की दिशा में रुचि रखती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नॉर्सेक ग्लोबल के निवेशकों के साथ भी सकारात्मक और संभावनाओं से भरी चर्चा हुई। इसके अलावा, स्पोर्ट्सफन टीवी एस.एल. के सह-संस्थापक सिद्धार्थ तिवारी से हुई मुलाकात में मध्यप्रदेश में फुटबॉल के समग्र विकास को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में राज्य में खिलाड़ियों की खोज, प्रशिक्षण शिविरों और खेल अकादमियों की स्थापना के माध्यम से सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर सहमति बनी। तिवारी ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी पहले से झारखंड सरकार के साथ इसी क्षेत्र में कार्य कर रही है और अब मध्यप्रदेश में भी ऐसी ही पहल को लेकर गंभीरता से प्रयासरत है।

वैश्विक भागीदारी के लिए मध्यप्रदेश एक स्थिर और सुरक्षित मंच

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों को संबोधित करते हुए राज्य की निवेश-हितैषी नीतियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए आवश्यक भूमि, जल, ऊर्जा और मजबूत आधारभूत संरचना सहजता से उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की उत्कृष्ट लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी, दक्ष मानव संसाधन, सरल और पारदर्शी प्रशासनिक प्रक्रियाएं, तथा ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ में हासिल उल्लेखनीय प्रगति को विशेष रूप से रेखांकित किया।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश निवेश के लिए एक सुरक्षित, स्थिर और सक्षम वातावरण प्रदान करता है, जो वैश्विक कंपनियों के साथ दीर्घकालिक भागीदारी के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध कराता है।