‘मासूम बच्ची’ को ऑटो वाले ने मारा थप्पड़, सड़क पर रोती रही, फिर जो हुआ जानकर करेंगे सैल्यूट

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 19, 2025

सोशल मीडिया पर रोज़ाना तमाम वीडियो वायरल होते हैं। कभी हंसाने वाले, कभी चौंकाने वाले और कभी दिल को छू लेने वाले। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो दिल में सीधे उतर जाते हैं और आंखों को नम कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी शायद खुद को रोक नहीं पाएंगे। यह वीडियो राजस्थान के कोटा का है, जहां एक छोटी सी बच्ची की मजबूरी और बेबसी ने लाखों लोगों का दिल तोड़ दिया।

गुलाब बेचते हुए बच्ची को मिला थप्पड़

वीडियो में एक मासूम बच्ची सड़क के डिवाइडर पर बैठकर फूट-फूट कर रोती दिख रही है। बताया गया कि वह बच्ची एक ऑटो में बैठे पैसेंजर को गुलाब का फूल बेचने की कोशिश कर रही थी। जब ऑटो चला गया तो वह पीछे-पीछे दौड़ने लगी। इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद बच्ची वहीं सड़क के किनारे बैठकर रोने लगी। उसका रोना सिर्फ उस थप्पड़ के लिए नहीं था, बल्कि इस निर्दयी दुनिया की बेरुखी के लिए था।

जब कोई फरिश्ता बना उसका सहारा

इस मार्मिक वीडियो को ‘Ride With Shikhar’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ शख्स ने लिखा कि वह बच्ची इसलिए नहीं रो रही थी क्योंकि उसे पैसे नहीं मिले, बल्कि इसलिए क्योंकि उसे ठुकराया गया, उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया। पोस्ट में बताया गया कि बच्ची से मिलने के बाद उन्होंने उसे सांत्वना दी और उसकी बात सुनी। बच्ची ने पैसे लेने से साफ इनकार कर दिया। ना घमंड से, बल्कि दर्द से। यह बात किसी को भी अंदर तक झकझोर सकती है।

लोग बोले- अब भी जिंदा है इंसानियत

वीडियो वायरल होते ही लोग भावुक हो गए। हजारों यूज़र्स ने इस क्लिप पर कमेंट कर बच्ची के प्रति सहानुभूति जताई। एक यूज़र ने लिखा, “उसके आंसू मेरे दिल में उतर गए।” कई लोगों ने उस इंसान की तारीफ की जिसने बच्ची को समझने की कोशिश की। इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित किया कि मुश्किल वक्त में अगर कोई हाथ थाम ले, तो वह किसी फरिश्ते से कम नहीं होता।