Indore News : 2 दिवसीय सायबर सुरक्षा शिक्षा अभियान का तीसरा चरण हुआ संपन्न

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 23, 2021

इंदौर(Indore New) : आरएपीटीसी , इंदौर में दो दिवसीय सायबर सुरक्षा शिक्षा अभियान के तहत विशेष प्रोजेक्ट Cy – Cops का तीसरा चरण दिनांक 22 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस चरण में 10 स्कूलों के 42 शिक्षकों ने इस प्रोजेक्ट हेतु बनाई गई विशेष टीम से सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण उपरांत सभी शिक्षक अत्यन्त प्रसन्न नज़र आये और उत्साहित भी ।

Indore News : 2 दिवसीय सायबर सुरक्षा शिक्षा अभियान का तीसरा चरण हुआ संपन्न

प्रशिक्षण में बढ़चढ़कर भाग लेने वाले शिक्षकों को गोल्डन बैज से सम्मानित किया गया । प्रशिक्षण का समापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ वरूण कपूर प्रोजेक्ट Cy – Cops के प्रणेता द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट स्वप्रेरणा से उनके द्वारा रचा गया है । उनके द्वारा कई वर्षो से सायबर सुरक्षा जागरूकता के क्षेत्र में कार्य किया गया है । उन्होंने अनेक राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय अवाडौं के साथ – साथ कई वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किये हैं । 800 से अधिक उनके प्रशिक्षण के द्वारा सायबर सुरक्षा व जागरूकता वेबिनार / सेमिनार / वर्कशॉप पूरे विश्व में लिये जा चुके हैं , परन्तु उन्हें ये पर्याप्त नहीं लगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूकता के सन्देश से लाभान्वित करने के लिये यह आवश्यक था कि नई दिशा व दशा तय की जाए ।

इस हेतु उनके द्वारा प्रोजेक्ट Cy – Cops की परिकल्पना की गई जिसमें पुलिस के विशेष दल द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख स्कूलों के शिक्षकों को सायबर सुरक्षा में प्रशिक्षित कर उनके माध्यम से विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभान्वित करना सम्मिलित था । डॉ कपूर ने आगे बताया कि इस हेतु प्रतिमाह दो दिवसीय प्रशिक्षण शाला आरएपीटीसी , इंदौर के अम्बेडकर भवन में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रमुख स्कूलों के चयनीत शिक्षकों को बुलाकर प्रशिक्षित किया जाएगा । डॉ . कपूर के साथ – साथ प्रशिक्षण दल में निरीक्षक  पूनम राठौर , उनि ( रे ) अफजाल खान और सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ अक्षय कुमार जाधव सम्मिलित हैं ।

ये चारों विभिन्न विषयों पर उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं । इस प्रशिक्षण के उपरांत इन शिक्षकों को Cy Cops Ambassador की उपाधि से अलंकृत किया जाता है और उन्हें अपने – अपने स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है । प्रत्येक प्रशिक्षित शिक्षकों को इस प्रोजेक्ट में रजिस्टर करवाया जाता है और उनके द्वारा आगे दिये गये प्रशिक्षण की जानकारी को एक विशेष पोर्टल के माध्यम से मंगवाकर सुरक्षित रखा जाता है । तीसरे चरण के इस प्रशिक्षण के उपरांत अभी तक 31 प्रमुख स्कूलों के 126 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है ।

आज सम्पन्न हुए प्रशिक्षण के तीसरे कार्यक्रम में गोल्डन बैज प्राप्त करने वाले राकेश सोनी ( शिशुकुंज स्कूल ) , वंशिका भाटिया ( एनडीपीएस स्कूल ) , मधुरिमा पौरानिक ( चोईथराम स्कूल ) एवं वंदना वर्मा ( क्लाथ मार्केट स्कूल ) सम्मिलित हैं । डॉ . कपूर ने अंत में बताया कि आने वाले समय में प्रोजेक्ट Cy – Cops को और सुदृढ किया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों के माध्यम से शहर के ही नहीं अपितु राज्य के बच्चों को सायबर सुरक्षा के गुर से सुसज्जित किया जायेगा ।