इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर भाजपाईयों का बड़ा मजमा था। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दस मिनट वीआईपी लाउंज में सबसे मिले थोड़ी देर फोन पर किसी से बात की। इसके बाद जब इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर उनसे बोलने आए कि जिस दिल्ली विमान का बोर्डिंगचल रहा है। आखिरी में आपका बोर्डिंग और सिक्यूरिटी चेक हो जाएगा। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, नहीं, हमें सबसे पहलेबोर्डिंग पास बनवा दीजिए। हम यात्री लाउंजमें इंतजार करेंगे। इसके बाद कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी राजी हो गए और सिंधिया और तोमर के साथ एकएक स्टाफ भी इस विमान से दिल्ली गया।
ALSO READ: मेरी प्राचीन यादों का रास्ता गाजीपुर लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
वहीं बता दें कि, वीआईपी लाउंज में विधायक रमेश मेंदोला, नगरअध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शनगुप्ता मौजूद थे। इस दौरान उनकी जोबट चुनाव पर बात हुई। रमेश मेंदोला ने सिंधिया को किस्से सुनाए। इस पर सिंधिया ने मेंदोला को बधाई भी दे दी और कहा कि, जहां आप मोर्चा संभालते हैं, वह जीततय हो जाती है। इस पर मंत्री तुलसी सिलावट भी गर्दन हिलाने लगे और सांवेर को लेकर बात शुरू हुई।