Indore News: नागपुर का दल इंदौर आकर समझेगा स्मार्ट मीटिंग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 15, 2021

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर (Indore) की सफल और महत्वपूर्ण रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट बिजली मीटर परियोजना को समझने के लिए मंगलवार 16 नवंबर को उच्च स्तरीय दल आ रहा है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर (Indore) के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नागपुर का दल उपनिदेशक प्रशांत पी. मावले के साथ मंगलवार सुबह 11 बजे आ रहा है। नागपुर का यह दल इंदौर आकर स्मार्ट मीटरिंग की विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगा। दल पोलो ग्राउंड स्थित अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम, लेबोरेटरी, शहर के फीडरों पर जाकर जानकारी लेगा। श्री अमित तोमर ने बताया कि नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नागपुर के दल के दौरे का दायित्व मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके, अधीक्षण अभियंता श्री डीएस चौहान, कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता आदि को सौंपा गया है।

ALSO READ: Indore News: चोरों की 4 टोली गिरफ्तार, सूने मकानों को बनाते थे निशाना