Indore News: चोरों की 4 टोली गिरफ्तार, सूने मकानों को बनाते थे निशाना

Share on:

इंदौर -दिनांक 15 नवंबर 2021- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे लूट ,डकैती ,नकबजनी ,चोरी करने वाले बदमाशों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर एम.यू रहमान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा चोरी की नियत से घूमने वाली 04 बदमाशों की टोली को पकड़ा गया है।

ALSO READ: सोनी ने स्थापित किया नया मानक, बिजनेस हेड ने बताई खासियत

थाना क्षैत्र में नकबजनी , वाहन चोरी करने वालें बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु थाना प्रभार तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक 15.11.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि शिव रेसीडेंसी कालोनी खंडवा रोड ,इंदौर में कुछ बदमाश लोहे की टामी , पिंचीस , हथोडी व अन्य हथियार लिये संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है । जो थाना क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते है ।

उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान शिव रेसीडेंसी कालोनी खंडवा रोड इंदौर के पास शासकीय वाहनों से पुहंच कर ,वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुवे पैदल सर्चिंग की गई । तभी मुखबिर द्वारा बताये अनुसार बदमाश शिव रेसीडेंसी कालोनी की झाडियों में संदिग्ध अवस्था मे दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कह रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर सिध्दीविनायक कालोनी में जिस घर के दरवाजे पर ताला लगा होगा,उस घर का ताला तोडकर उसमें से रुपये और ज्वेलरी चोरी करेगें ।

बदमाशों की इस तरह की चोरी की योजना को नाकाम करते हुए, पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशों की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसमें पकडे गये बदमाश आवेश पिता रफीक उम्र 20 साल निवासी कोहिनूर कालोनी तीन इमली इंदौर ,समीर पिता लईक उम्र 19 साल निवासी आजादनगर , सलमान पिता सरदार उम्र 18 साल निवासी कोहिनूर कालोनी आजादनगर इंदौर एवं आवेश पिता अजीम खान उम्र 18 साल निवासी मोती तबेला मस्जिद के पास इंदौर को गिरफ्तार कर ,उनके कब्जे से एक छोटी लोहे की टामी , एक लोहे की आरी , एक पेचकस , एक टार्च , दो पिंचिस , एक हथौडी बरामद की गई है ।

उपरोक्त घटना पर आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 690/2021 धारा 401 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से अन्य स्थानों पर की गई चोरी तथा अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , प्रआर देवेन्द्र परिहार ,प्रआर कामतानाथ पांडे , आर.सौरभ शर्मा , आर.नारायण यदुवंशी एवं आर. नेपाल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।