Indore News: इंदौर का छात्र लड़ रहा है मौत से जंग, सोनू सूद ने उठाया इलाज का ज़िम्मा

Rishabh
Published on:

इंदौर । हमारे अपने शहर के एक युवक के बीमारी के कारण लंग्स पूरी तरह से डैमेज हो गए हैं अब इस युवक के एक्मो इलाज और लंग्स ट्रांसप्लांट पर लगभग 2 करोड रुपए की राशि खर्च होगी । इसे इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने का बीड़ा फिल्म स्टार सोनू सूद ने उठाया है । विधि का छात्र इस समय जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। इस लड़ाई में उसके परिवार जनों के द्वारा शहर वासियों से मदद की अपील की गई है।

यह स्थिति है मोहक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती 25 वर्षीय सार्थक गुप्ता की । इस युवक का सीआरपी लेवल बड़ा हुआ है और ऑक्सीजन लेवल तेजी के साथ कम हो रहा है। जिसके चलते हुए उसे पिछले 7 दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस युवक का उसके पूर्व दूसरे अस्पताल में भी इलाज चल चुका है। मात्र 25 वर्ष की उम्र का यह युवक इस समय जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। इस युवक के पिता नितिन गुप्ता पेशे से एडवोकेट है। अपने इकलौते बेटे के लिए जितना जो कुछ संभव था वह उन्होंने अभी तक किया । अब इलाज पर होने वाले भारी-भरकम खर्च को देखते हुए इतनी राशि जुटा पाना उनके लिए भी संभव नहीं है।

 

सार्थक के मामा ने पिछले दिनों सार्थक के इलाज में मदद के लिए फिल्म स्टार सोनू सूद के समक्ष गुहार लगाई थी। सोनू सूद, कोरोना के संक्रमण काल के दौरान देश में उभर कर आया एक ऐसा व्यक्तित्व है जिसके द्वारा हर जरूरतमंद को उसकी जरूरत का सामान मुहैया कराने की कोशिश की गई । यही कारण है कि सोनू सूद के चाहने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई। अब वे सभी भी सोनू सूद की राह पर चलते हुए सेवा के कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

सार्थक के मामा ने बताया कि अब उसका इलाज हैदराबाद के डॉक्टर के सुब्बारेड्डी के द्वारा अपोलो अस्पताल हैदराबाद में किया जाएगा । सोनू सूद के द्वारा प्रयास किया जा रहा है इस परिवार को कुछ राहत मिले। उसके इलाज के लिए परिवार जन, मित्रगण और समाज के सभी वर्ग भरपूर आशीर्वाद और सहयोग दें रहे है, जिससे परिवार का मनोबल बड़ा है।