Indore News: Air Quality Index में भी नंबर 1 आने की तैयारी में इंदौर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 12, 2021

आज दिनांक 12/12/21 रविवार को हरित मालवा समिति एवं सहोदया समूह के द्वारा EVS एवं Social Science शिक्षको की कार्यशाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम तक्षशिला परिसर खंडवा रोड में आयोजित की गई । कार्यशाला में एक लाख इको ब्रिक छात्र छात्राओं से बनाने का लक्ष्य रखा । हरित मालवा समिति की और से इको ब्रिक एवं 5 स्टार घर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । हरित मालवा समिति के सागर चौकसे ने बताया कि इंदौर में अब नई पीढ़ी को पर्यावरण प्रेमी पर्यावरण संरक्षण करने वाला बनाना है । इस उद्देश्य से ये कार्यशाला विशेष विषय के शिक्षको के साथ की जा रही है ।

ALSO READ: अब बैंक के डूबने पर भी खाताधारकों को मिलेंगे 5 लाख रुपये, जानिए कैसे?

कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल ने एयर क्वालिटी इंडेक्स पर अपना ppt presentation दिया। उन्होंने बताया की अब इंदौर को हम AQI के स्तर को सुधारने के लिए कार्य कर रहें है इसके लिए अलग अलग प्रयोग हो रहें है स्कूल अपने अपने स्तर पर विद्यार्थियों के साथ मिलकर वर्ष भर कार्य करें। सहोदया समूह के चेयरमैन ने कहा की हम सहोदया समूह की बैठक में इस विषय को ला चुके है की जो विद्यार्थी पर्यावरण पर अच्छा कार्य करते है उन्हे विद्यालय में प्रोत्साहित किया जायेगा रिपोर्ट कार्ड में भी उनके लिए विशेष अंक दिए जायेंगे हम eco brick बनाने का लक्ष्य एक माह में पूर्ण करेंगे।

Indore News: Air Quality Index में भी नंबर 1 आने की तैयारी में इंदौर

कार्यक्रम में इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी भी उपस्थित थे उन्होंने हरित मालवा समिति के इस कार्य को सराहा कहा कि अब समय है इंदौर को और अच्छा बनाने की पूरे देश में इंदौर की बात होती है हमने अलग पहचान बनाई है इंदौर की उसका श्रेय इंदौर वासियों को जाता है। इस कार्यशाला में कुल 104 विद्यालयों के कुल 421 शिक्षको ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रमिला शर्मा ने किया कार्यक्रम में हरित मालवा समिति के कार्यकर्ता सहोदया समूह के चेयरमैन उपस्थित थे।

Indore News: Air Quality Index में भी नंबर 1 आने की तैयारी में इंदौर