Indore News : पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों को बचाने में झुलसा दमकलकर्मी

Ayushi
Updated on:
fire

Indore News : सांवेर रोड स्थित एक पैकेजिंग कारखाना (Packaging factory) मेंबीते दिन आग लग गई है। जिस वक्त कारखाने में आग (Fire in factory) लगी तब करीब 35 कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। हालांकि दमकल दस्तें ने सभी को सुरक्षित बाहर निकल लिया था। लेकिन बड़ी बात ये है कि इस आग में एक दमकलकर्मी ही झुलस गया। आग इतनी खतरनाक थी कि इसको बुझाने के लिए करीब 10 दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी। इसके साथ ही नगर निगम से भी पानी के टैंकर बुलाए गए हैं।

जानकारी मिली है कि एसपी (फायर) आरएल निगवाल द्वारा बताया गया है बजरंग पालिया स्थित कारखाना इनोप्लेस प्राइवेट लिमिटेड में पैकेजिंग और मटेरियल बनाने का काम होता है। ऐसे में जब आग लगी और इसकी सूचना मिली तो कंट्रोल रूम से तत्काल गाड़ियां रवाना कर दी गई। बताया जा रहा है कि कारखाने में केमिकल, प्लास्टिक, कागज होने के कारण आग ज्यादा भड़कती गई।

ये भी पढ़ें – अब इस नए नाम से जाना जाएगा हबीबगंज स्टेशन, केंद्र ने दी मंजूरी

इसके अलावा उन्होंने बताया कि केमिकल के ड्रम होने की वजह से आग और ज्यादा बढ़ गई और आवाजें आने लगी। ऐसे में धमाके से बचने के चक्कर में दमकलकर्मी कृष्णकांत खुद झुलस गया जिसे हाथों हाथ अस्पताल ले जाया गया। एसपी के अनुसार, अभी भी कम से कम 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी लगी हुई है। क्योंकि अब भी आग नहीं बुझी है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शाम तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। गौरतलब है कि आग की सुचना मिलते ही अन्य कारखाना संचालक भी बजरंग पालिया पहुंच गए थे। दरअसल, आसपास कुछ कारखाने ऐसे थे जिनमें भी केमिकल व अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। सूचना मिलने पर सांवेर थाना पुलिस व ग्रामीण भी जमा हो गए।