इंदौर EOW विभाग ने आज यानी बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, निगम कर्मी की आय से अधिक की संपत्ति मिलने की शिकायत पर EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. निगम मास्टर कर्मी राज कुमार सालवी के अम्बिकापुरी स्थित मकान पर EOW ने छापेमारी की कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, तीन प्लाट औऱ सीता कालोनी में एक फ्लैट के दस्तावेज जप्त किए गए हैं.
वही, घर मे लक्जरी कार और अन्य बैंक खातों की जानकारी भी सामने आई है. दूसरी ओर अभी तीन अन्य ठिकानों पर करवाई जारी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजकुमार सालवी नगर निगम के लेखा विभाग में विनियमित कर्मचारी है 1997 में जब से इसकी मस्टर कर्मी के रूप में नियुक्ति हुई है यह पिछले 20 -25 सालों से यहीं पर पदस्थ है. सालवी ठेकेदारों के बिल पास करवाने का काम करता था। बताया जाता है कि यह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का भी चहेता है.