इंदौर 14 नवम्बर, 2021
इंदौर जिले (Indore) में कोरोना टीके (Corona Vaccine) के दूसरे डोज (second dose) लगाने का महा-अभियान व्यापक स्तर पर जारी है। जिले में टीके के दूसरे डोज के श-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिये समाज का हर वर्ग मिलकर सक्रिय सहभागिता निभा रहा है। कहीं लोगों को जागरूक किया जा रहा, तो कहीं टीका नहीं लगवाने वालों के विरूद्ध प्रतिबंध भी लगाये जा रहे है। यह प्रतिबंध विभिन्न व्यवसायिक संस्थाएं, संगठन, रहवासी संघ आदि अपने-अपने स्तरों पर लगा रहे है।
ALSO READ: समाज की वेदनाओं की प्रवक्ता है पत्रकारिता- विधानसभा अध्यक्ष
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) की पहल पर इंदौर में वैक्सीनेशन का जो महा अभियान (Indore vaccination campaign) चल रहा है, इसके तहत सभी नागरिकों ने तय किया है कि दूसरा डोज लगवाना जरूरी है और पिछले चार दिन में ही ढाई लाख से ज्यादा डोज लग गए है। आज से शहर के सभी शॉपिंग मॉलों में भी प्रवेश से पहले दूसरे डोज के सर्टिफिकेट चेक किए जा रहे हैं। शहर के ए.बी. रोड स्थित सी-21 मॉल, मल्हार मॉल, एम.जी. रोड़ स्थित ट्रेजर आइलैंड सहित अन्य मॉल में आज प्रवेश से पहले सिक्योरिटी गार्ड ने सर्टिफिकेट चेक किए और लोगों ने भी पूरा सहयोग किया।