
Gold Rate Today : आज मंगलवार को देश भर के सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में तेज उछाल देखने को मिला है। बीते दिनों की तुलना में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि 22 कैरेट सोने में 500 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत 100 रुपए बढ़कर 110000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
सोने की कीमत

आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 90600 से 90750 रुपए तक रिकार्ड की गई है जबकि आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98840 से 98990 रुपए तक पहुंच गई है। 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी बनाई जाती है। जिसके कारण इसकी मांग अधिक रहती है।
प्रमुख शहर में सोने के भाव
प्रमुख शहर में सोने के भाव की बात करें तो 8 जुलाई को दिल्ली में 22 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 90750 रुपए जबकि 24 कैरेट की प्रति 10 ग्राम की कीमत 98990 रुपए रिकॉर्ड की गई है। मुंबई में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 90600 रुपए जबकि 24 कैरट प्रति 10 ग्राम की कीमत 98840 रुपए रिकॉर्ड की गई है। भोपाल, इंदौर में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 90650 रुपए जबकि 24 कैरट प्रति 10 ग्राम की कीमत 98890 रुपए रिकॉर्ड की गई है।
कोलकाता में 22 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 90600 रुपए जबकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98840 रुपए तक देखी गई है। जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत 90750 रुपए जबकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम की कीमत 98990 रुपए तक रिकार्ड की गई है।
चांदी की कीमत
आज चांदी की कीमत की बात करें तो 8 जुलाई को चांदी प्रति किलो 110000 रुपए के पास पहुंच गई है। बीते दिनों 7 जुलाई को इसकी कीमत 109900 प्रति किलो तक थी। एक दिन में इसकी कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक रिकार्ड की गई है। चांदी में यह मामूली बढ़त निवेशकों की रुचि और वैश्विक मांग के कारण आई है। औद्योगिक उपयोग के कारण चांदी की कीमत में स्थिरता बनी हुई है।