इंदौर 28 अक्टूबर, 2021
इंदौर संभाग (Indore) के खण्डवा संसदीय तथा अलीराजपुर के जोबट विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित, पारदर्शी तथा भयमुक्त रूप से उप निर्वाचन सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान दलों को 29 अक्टूबर को निर्वाचन सामग्री वितरित की जायेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज यहां वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित जिलों के कलेक्टरों तथा पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर आईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र, डीआईजी श्री चंद्रशेखर सोलंकी, संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना सोलंकी सहित खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन तथा अलीराजपुर जिलो के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
बैठक में संभागाायुक्त डॉ. शर्मा ने उप निर्वाचन के लिये की गई तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्वाचन के लिये की गई परिवहन, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) की उपलब्धता, माईक्रो आब्जर्वर की व्यवस्था, अंतर प्रांतीय सीमा संबंधी सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, पुलिस बल , निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निराकरण आदि की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित तथा पारदर्शी रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने के पुख्ता इतजाम किये गये है। कानून व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निर्वाचन संबंधी शिकायतों का प्रभावी एवं त्वरित निराकरण हो रहा है। बताया गया कि सभी जिलों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गये है।
बैठक में बताया गया कि मतदान दलों को 29 अक्टूबर को सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें गये है। मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जायेगा। सभी जिलों में ड्राय-डे घोषित कर मदिरा की दुकाने बंद कर दी गई है। शराब के अवैध वितरण और परिवहन पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। क्रिटिकल तथा वल्वेरेनेबल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। इन मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग तथा वीडियोग्राफी कराई जायेगी। ऐसे व्यक्ति जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है, उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में रहने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मतदान दलों को लाने-ले जाने के वाहनों पर जीपीएस लगाये गये है। चिन्हित मतदान केन्द्रों पर माईक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। प्रत्येक अधिकतम 10 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किये गये है। इनके साथ रिजर्व मतदान कर्मी भी रहेंगे। इनके साथ मेडिकल टीम भी रहेगी।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि अगर किसी मतदान कर्मी को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की परेशानी हो तो उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये। सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाये। अंतर प्रांतीय सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाये।
बैठक में पुलिस महा निरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों में कानून व्यवस्था पर चौकस निगरानी रखी जाए। सतत रूप से चेकिंग की जाए। इस अवसर पर बताया गया कि सभी जिलों में सुरक्षा के माकूल इंतजाम हैं। पर्याप्त संख्या में बल उपलब्ध है। बताया गया कि सभी जिलों में चेक पोस्ट बनाकर निगरानी की जा रही है। शराब के अवैध वितरण, परिवहन तथा भंडारण पर भी कार्रवाई हो रही है। अन्य निर्वाचन संबंधी अपराधों पर भी सजग एवं चौकस निगरानी रखी जा रही है।