Indore News: जलकर संबधी समस्याओं के निराकरण शिविर में कुल 1260 आवेदन हुए प्राप्त

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में विगत दिनो जलप्रदाय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिये गये थे कि ऐसे नल कनेक्शन जो पूर्व वर्ष से नागरिको ने ले रखे है उन्हें किसी कारण वश जलप्रदाय सप्लाय नही किया गया. लेकिन जलकर की मांग जल कनेक्शन के समय से ही की जा रही है, ऐसे नागरिको से समस्त जोनल कार्यालय पर जलकर निराकरण शिविर लगाकर नागरिको से आवेदन प्राप्त करे और उनका नियमानुसार जलकर देयक संबंधित समस्या का निराकरण भी करे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में जलकर समस्याओ के निराकरण के लिऐ निगम के समस्त झोनल कार्यालय पर दिनांक 25 से 31 अगस्त 2022 तक शिविर लगाए गये जिनमें जल प्रदाय और जल कर से संबंधित समस्याओ के कुल 1260 आवेदन प्राप्त किये गये। जलकर समस्या समाधान शिविर में समस्त जोनल कार्यालय में प्राप्त 1260 आवेदन पत्रो का पीएचई विभाग के इंजीनियरो मौका स्थल पर जाकर सर्वप्रथम भौतिक परीक्षण किया जायेगा, उसके उपरांत भौतिक परीक्षण रिपोर्ट तैयार कर पीएचई विभाग द्वारा जलकर विभाग को आवेदन आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किये जायेंगे।

Also Read: इंदौर: विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक हुई सम्पन्न, स्टार्टअप प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत हुई राशि

बता दें अवकाश के दिन भी जलकर समस्या समाधन शिविर में अंतिम दिन दिनांक 31 अगस्त 2022 को जोन क्रमांक 1 में 2, जोन क्रमांक 2 में 9, जोन क्रमांक 3 में 4, जोन क्रमांक 4 में 7, जोन क्रमांक 5 में 3, झोन क्रमांक 6 में 8, झोन क्रमांक 7 में 5, झोन क्रमांक 8 में 7 झोन क्रमांक 9 में 2, जोन क्रमांक 10 में 15, जोन क्रमांक 11 में 2, जोन क्रमांक 12 में 4, जोन क्रमांक 13 में 2, जोन क्रमांक 14 में 16, जोन क्रमांक 15 में 4, जोन क्रमांक 16 में 7, जोन क्रमांक 17 में 6, जोन क्रमांक 18 में 1, जोन क्रमांक 19 में 32 आवेदन प्राप्त हुए है।