Indore News : मौसम में बदलाव के कारण शरीर में प्रकार के बदलाव होते है। वहीं अभी हाल में इंदौर शहर में बदलते मौसम की वजह से लोगों में वायरल फीवर हो रहा है, जिसके चलते डेंगू के मरीजों की संख्या में भी वृध्दि हुई है। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के नए-नए मरीज सामने आते जा रहे हैं। कल ही बात करें तो डेंगू के 4 नए मरीज मिले है। साथ ही अब तक यह आंकड़ा 243 के पर पहुंच चूका है। जानकरी के अनुसार, जिले में मिले डेंगू मरीजों में पुरुषों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं सभी मरीजों में पुरुषों की संख्या 191, महिलाओं की संख्या 92 और 26 मासूम बच्चे भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, साल 2022 में डेंगू के 240 मरीज मिले थे, लेकिन इस साल 8 अक्टूबर तक यह आंकड़ा 243 तक पहुंच चूका है।
जांच के लिए लंबी लाइन
मौसम में बदलाव के कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में दिनों-दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, अधिकतर सर्दी, खांसी और बुखार वाले मरीज अस्पताल में पहुंच रहे है। इसके साथ ही मरीजों को इलाज के साथ-साथ दवाइयों की सुविधा भी दी जा रही है। ताकि मरीजों को जल्द से जल्द बीमारियों में राहत मिल सकें। वहीं अस्पतालों में भारी भीड़ के देखते हुए मरीजों को लम्बी लाइनें लगानी पड़ती है।
डॉक्टरों का कहना है कि हमें जब वायरल फीवर इन्फेक्शन का खतरा मेहसूस होता है तो हम उसे हल्के में न लें। ऐसा करना हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े काम करते हुए नजदीकी दायरे में रहवासी इलाकों के लोगों के लिए जगह-जगह पर सरकारी अस्पतालों को बनाया गया है। आप भी यहां जाकर अपना इलाज करवा सकते है और भी कई सुविधाओं का लाभ ले सकते है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज करवाने के लिए आपको पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी, यहां मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है। आप भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।