Indore News : कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में तथा आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव मुदगल, उड़नदस्ता प्रभारी अनिल माथुर व राजकुमार निगम सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत मालवा मिल ‘ब’ के मार्गदर्शन में आज 14 मई,23 को एक दोपहिया वाहन क्रमांक MP 09 US 6824 से 150 पाव देशी मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए आरोपियों 1.अक्षय वीर पिता अजय वीर नि. पीथमपुर 2. विश्वास भार्गव पिता विजय भार्गव नि. चौपाटी पीथमपुर को गिरफ्तार किया गया है।
इनके विरूद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा व दोपहिया वाहन का बाजार मूल्य लगभग 85 हजार रूपये है। कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक मनोहर खरे वृत प्रभारी मालवा मिल ‘ब’ द्वारा की गई। आबकारी उप निरीक्षक महेश पटेल एवं आरक्षकविपुल खरे, निहाल सिंह बुंदेला,सतेज कोपरगांवकर, अरविंद शर्मा, बाबूलाल दुबे ,कोमल कनेल व वाहन चालक मनीष डोईफोडे का विशेष योगदान रहा।