इंदौर नगर निगम डिजिटल की ओर अग्रसर, 29 गांवों का होगा संपूर्ण विकास – महापौर भार्गव

mukti_gupta
Published:

इन्दौर। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के साथ ही शहर के नागरिकों को स्वस्थ रहने के उद्देश्य शहर के समस्त वार्डों में चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज वार्ड 16 हनुमान मंदिर वाला बगीचा वेंकटेश बिहार छोटा बांगड़दा स्थित उद्यान परिसर में योगा किया गया। योगा का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षित राकेश चौधरी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा वार्ड 16 उद्यान परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर समिति प्रभारी अश्विनी शुक्ल, पार्षद सोनाली धारकर, अनिल तिवारी, अरविंद ठाकुर, मुकेश धारकर, जयेश व्यास एवं अन्य क्षेत्र के रहवासी संघ, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने कहा कि शहर के संपूर्ण विकास के साथ अंशिका में शामिल हुए 29 गांव का संपूर्ण विकास किया जाएगा इसके लिए हम आगामी बजट में प्रावधान करने जा रहे हैं। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि शहर की वैध कालोनियों में निवासरत छोटे एवं मध्यम वर्गीय परिवार जिनका 1100 स्क्वायर फीट का प्लॉट है वह बिना किसी ह्यूमन इंटरफेयर के ऑनलाइन आवेदन कर 24 घंटे में नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही निगम द्वारा नगरीय सीमा में किसी की मृत्यु हो जाने पर नगर निगम जन्म मृत्यु पंजीयन विभाग द्वारा मृतक के निवास पर जाकर मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, महापौर जी ने कहा कि इंदौर नगर निगम अब डिजिटल मोड पर है।

Also Read : इंदौर कलेक्टर को हटाने की उठी मांग, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

महापौर भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर की स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य का भी आप सभी लोग ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि शहर स्वच्छता में जनभागीदारी से देश में लगातार छह बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है, इसी प्रकार हम सभी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करें। अपना व अपने शहर के स्वास्थ्य के प्रति हम सभी जागरूक रहें।