इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने करने के अन्तर्गत मास्क लगाने, सोश्ल डिस्टेन्सिंग का पालन करने, सेनेटाईजर करने आदि के संबंध में निर्देश दिये गये है कि, जिस संस्थान में कार्य करने वाले कर्मचारी या आने जाने वाले मास्क नही लगाते है या कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही करते है उनके संस्थान सील करने की कार्यवाही की जावें। आयुक्त पाल द्वारा निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त को संस्थान सील करने के तथा झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआय व सहायक राजस्व अधिकारी को बिना मास्क के घुमने पर स्पाट फाईन करने के निर्देश दिये गये।
अपर आयुक्त देवेन्द्रसिंह ने बताया कि, आज सुबह भ्रमण के दौरान झोन क्रमांक बांगडदा रोड पर स्थित मकान नं. 17,18 व 19 सूरज नगर में प्रदीप पिता माणकचन्द जैन ने किराये पर लेकर नमकीन व तिल्ली के लड्डू बनाने का कारखाना है उक्त कारखाने पर कार्य के दौरान कर्मचारियों द्वारा मास्क नही लगाने के कारण क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया एवं सीएसआय शैलेष पाल, अजित कल्याणे, सहायक राजस्व अधिकारी राजेन्द्र राठौर को उक्त कारखाने पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया था। कार्यवाही के दौरान पाया कि उक्त स्थल पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मास्क नही लगा रखा था जिनसे पूछताछ करने व मास्क लगाने का कहने पर लगभग एक घण्टे की कार्यवाही के दौरान भी कर्मचारियों के पास मास्क उपलब्ध नही हो सके तथा कारखाने में न तो पर्याप्त प्रकाश, हवा की व्यवस्था थी और खाद्य सामग्री बनाने के बर्तन भी खराब पाये गये। कर्मचारियों के लिए न तो सेनेटाईजर की व्यवस्था थी और न ही हाथ धोने के लिए साबून की व्यवस्था थी।
उक्तानुसार संबंधित कारखाने में मास्क नही लगाने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही रखने व सफाई नही रखने पर कारखाना सील करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 51 में जोनल अधिकारी देवकीनंदन वर्मा एवं सहायक राजस्व अधिकारी किशोर दुबे द्वारा 9 उद्योग नगर पर मनोहर टेडर्स का मूंगफली के नमकीन दाने बनाने का कारखाना है, उक्त कारखाने का निरीक्षण के दौरान 10 मे से 05 कर्मचारियों द्वारा मास्क नही पहन रखा था तथा कारखाने में सेनेटाईजर व हाथ धोने के लिये साबून आदि की व्यवस्था नही थी। उक्त कारखाने पर कार्यरत कर्मचारियोें द्वारा मास्क नही पहनने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही करने पर सील करने की कार्यवाही की गई।
मास्क नहीं पहने होने पर 1187 लोगों पर किया फाइन, 2 कारखाने किए सील
प्रतिभा पाल द्वारा निर्देश करुणा संक्रमण के को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं बिना मास्क लगाए घूमने वाले नाग लोगों के विरुद्ध निगम रोको टोको अभियान चलाएगा और स्पाट फाइन की कार्यवाही करेगा! इसके लिए समस्त जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक राजस्व अधिकारी को आयुक्त द्वारा स्पाट फाइन की कार्यवाही के निर्देश दिए गए!
आयुक्त द्वारा इसके साथ ही ऐसे संस्थान जिनके अपने काम करने वाले कर्मचारी अथवा आने जाने वाले मास्क नहीं लगाते हैं तो ऐसे संस्थानों के विरुद्ध स्पाट फाइन की कार्रवाई के साथ ही संस्थान को सील करने की कार्रवाई करने के अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त को निर्देश दिए गए! इसके साथ ही आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि निगम के वाहनों से शहर के व्यस्ततम बाजार चौराहे आदि स्थानों पर निगम नागरिकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करेगा इसके लिए निगम के वाहनों से एलाउंसमेंट किया जावेगा ! आयुक्त के निर्देश पर निगम द्वारा आज कार्यवाही करते हुए 1187 लोगों के विरुद्ध स्पाट फाइन करके राशी रुपए 1,37,150 वसूल की गई!