Indore : विधायक शुक्ला ने रखा फाग उत्सव का आयोजन, एक साथ 20,000 परिवार होंगे शामिल

Suruchi
Updated on:

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) के द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 20,000 परिवारों का फाग उत्सव (Phag festival) रविवार को आयोजित किया गया है । इस आयोजन के दौरान भजन संध्या भी होगी । शुक्ला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड में रहने वाले नागरिकों को फाग उत्सव का निमंत्रण उनके घर पर भेजा गया है । यह फाग उत्सव रविवार को दोपहर 12:00 बजे से किला मैदान पर स्थित सहकारी प्रशिक्षण केंद्र पर शुरू होगा ।

Also Read:  दिल्ली जाने वाली Indigo Airlines की फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, यह थी वजह

क्या होता है फागोत्सव में ?

इस फागोत्सव में गन्नू महाराज के द्वारा भगवान राधा कृष्ण के फाग पर केंद्रित भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । इन भजनों पर भक्तजनों के द्वारा नृत्य करते हुए फाग खेला जाएगा । हर वर्ष ही विधायक शुक्ला के द्वारा इस तरह के उत्सव का आयोजन किया जाता है ।

शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए पिछले 1 साल में अयोध्या की यात्रा पर गए सभी श्रद्धालुओं को भी बुलाया गया है । इसके साथ ही वार्ड के 20,000 परिवारों को फाग उत्सव का न्योता दिया गया है । इसके अतिरिक्त वार्ड के मतदाता सूची के पेज प्रभारी और मतदान केंद्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी इस फाग उत्सव में निमंत्रित किया गया है ।

Also Read: Holika Dahan 2023 : जानिए कब है होलिका दहन, ये है शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि