दिल्ली जाने वाली Indigo Airlines की फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, यह थी वजह

Share on:

भोपाल। कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एक फ्लाइट की भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport of Bhopal) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल हवाईअड्डे पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। भोपाल में विमान की लैंडिंग के अस्वस्थ यात्री को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद तुरंत यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया। एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट ने कोचीन से दिल्ली के लिए उड़ान भरी जिसे मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल डायवर्ट (Bhopal divert) किया गया। दरअसल, फ्लाइट में सवार एक यात्री को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते फ्लाइट को भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा।

क्या है Indigo Airlines का मामला…

कोच्चि से दिल्ली (Kochi to Delhi) जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई 2407 को मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के कारण भोपाल की ओर मोड़ा गया। यात्री हरीश ग्रोवर को सांस लेने मे तकलीफ हुई। जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। इंडिगो ने बयान जारी कर जानकारी दी और कहा कि, अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

Also Read – Indore Breaking : पेट्रोल डालकर जलाई गईं प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत, 5 दिन बाद तोड़ा दम

एटीसी ने मेडिकल इमरजेंसी में लैंडिंग की परमिशन फ्लाइट के क्रू-मेंबर्स को दी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान भरने के दौरान जमीन से टकरा गई जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की ओर मोड़ दिया गया था।