Indore : आयुक्त द्वारा गणेश विसर्जन के संबंध में बैठक, लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

Share on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इन्दौर शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष नगर निगम, इन्दौर द्वारा पारम्परिक तरीके से झोन क्षेत्रान्तर्गत 91 चिन्हित किये गये स्थानों पर भगवान श्री गणेश की मुर्तियाँ एकत्रित करने तथा इन एकत्रित मुर्तियों को व्यवस्थित सम्मान पूर्वक धार रोड जवाहर टेकरी स्थित गिटटी खदान में संग्रहित वर्षाजल में विधि-विधान से विसर्जन किये जाने के उद्देश्य से आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करनेे हेतु संबंधित अधिकारियो को आवश्यक-निर्देश जारी किये गये।

विदित हो की आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के 91 स्थानो पर श्री गणेश प्रतिमाओ के एकत्रीकरण व विसर्जन के संबंध में विभागीय अधिकारियो की सीटी बस आफिस में बैठक ली गई थी। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, दिलीपसिंह चौहान, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राकेश अखण्ड, मनीष पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी, उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल, समस्त झोनल अधिकारी उपस्थित थे।

Read More : Vikram Vedha: ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज, गैंग्स्टर बने ऋतिक रोशन का धांसू अंदाज देख नज़र नहीं हटेगी

श्री गणेश प्रतिमा का सम्मान, सुरक्षा के साथ करे विधि-विधान से विसर्जन

बैठक में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा श्री गणेश प्रतिमाओ के एकत्रीकरण हेतु चिंहित स्थानो के साथ ही श्री गणेश प्रतिमा के जवाहर टेकरी में विसर्जन के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओ के संबंध में समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर श्री गणेश प्रतिमा एकत्रित स्थलो पर आवश्यक टेन्ट, तख्त, कनात, प्रकाश व्यवस्था, आवश्यक सफाई व्यवस्था के संबंध में समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये कि प्रतिमा एकत्रिकरण स्थल पर आने वाले नागरिक स्वंय अपने हाथो से श्री गणेश प्रतिमा को रखेगे, इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि किसी भी परिस्थिति में श्री गणेश प्रतिमा के सम्मान व सुरक्षा में कोई लापरवाही ना हो। साथ ही श्री गणेश प्रतिमा को विसर्जन के दिन सम्मान व सुरक्षा के साथ आयशर वाहनो में श्रद्धापुर्वक रखा जाना भी सुनिश्चित करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये। साथ ही आयशर वाहन जो कि साफ धुलवाकर उनमें व्यवस्थित दरी बिछवाकर संग्रहित श्री गणेश प्रतिमाऐं सुरक्षित लोड कराते हुए धार रोड जवाहर टेकरी (गिटटी खदान) तक पहुंचाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये गये।

Read More : 🔥Shweta Tiwari ने हॉट तस्वीरों से उड़ाए फैंस के होश, हॉटनेस में बेटी को देती है टक्कर🔥

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा श्री गणेश प्रतिमा एकत्रीकरण व विसर्जन कार्य में संलग्न अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश दिये कि किसी भी स्थिति में श्री गणेश प्रतिमा के सम्मान, पुजन व विसर्जन में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो, अन्यथा ऐसे अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कडी अनुशासत्मक कार्यवाही की जावेगी। आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये कि उनके झोन क्षेत्र से एकत्रित श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन स्थल तक लाने तथा विसर्जन करने तक संबंधित झोनल अधिकारी विसर्जन स्थल को नही छोडेगे।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा अधीक्षण यंत्री, नगर शिल्पज्ञ को झोन क्षेत्रान्तर्गत संबंधित झोनल अधिकारियों के माध्यम से श्री गणेश मुर्तियों के एकत्रिकरण तथा उनका विधिवत विसर्जन स्थल पर विसर्जन किये जाने वाले कार्य का पूर्ण रुप से नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये गये, साथ ही नगर शिल्पज्ञ विद्युत को श्री गणेश प्रतिमा एकत्रिकरण स्थल एवं विसर्जन स्थल धार रोड, जवाहर टेकरी (गिट्टी खदान) पर पर्याप्त विद्युत प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वर्कशॉप प्रभारी को विगत दिनो विसर्जन स्थल निरीक्षण के समय तय किये गये अनुसार पर्याप्त संख्या में हायड्रोलिक प्रणाली के वाहन व सिस्टम स्थल पर उपलब्ध रखकर श्री गणेश मूर्ति के सुरक्षित व सम्मान पूर्वक विसर्जन के निर्देश दिये गये, साथ ही विजर्सन हेतु पर्याप्त हायड्रोलिक वाहन चालक एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति स्थल पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।

साथ ही झोन के संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी एवं सी.एस.आय. श्री गणेश प्रतिमा एकत्रित स्थल पर सम्पूर्ण साफ सफाई व्यवस्था एवं विसर्जन स्थल से संबंधित झोन के स्वास्थ्य अधिकारी व सी.एस.आय श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के उपरान्त स्थल की सम्पूर्ण साफ सफाई व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। प्रभारी, कन्ट्रोल रुम, विसर्जन स्थल पर अस्थायी कन्ट्रोल रुम बनाया जाकर झोनवार आने वाले वाहनों को स्थल पर क्रमवार बुलाया जाना तथा रिमूव्हल टीम के सहयोग से विसर्जन स्थल पर वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उद्यान अधिकारी को विसर्जन स्थल सिरपुर तालाब के आगे धार रोड़, जवाहर टेकरी पर प्रशिक्षित तैराक एवं स्टॅाफ के को दिनांक 10/09/2021 को प्रातः 10ः00 बजे से प्रतिमाऐं विसर्जित होने तक उपस्थित रहने के भी निर्देश दिये गये।

समस्त झोनल अधिकारी उनके क्षेत्रान्तर्गत श्री गणेश प्रतिमा एकत्रिकरण स्थल को चिन्हित करने, चिन्हित स्थलों पर टेन्ट, तखत, तखत पर बिछात, लाईट, बेनर, बास्केट, पर्यावरण हितेषी कुण्ड आदि की व्यवस्था तथा विसर्जन हेतु एकत्रित प्रतिमाओं को सुरक्षित व सम्मान पूर्वक निर्धारित समय अनुसार विसर्जन स्थल तक पहुंचाने एवं विसर्जन करने तथा आवश्यक संख्या में वाहन वर्कशॉप से लेने के भी निर्देश दिये गये। जब तक मूर्ति का विसर्जन नही होता तब तक अधिकारी विजर्सन स्थल नही छोडेगे

झोनवार अलग-अलग समय में विसर्जन स्थल पर आएगी प्रतिमाऐं

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विसर्जन स्थल पर झोनवार आने वाले वाहन व्यवस्थित रुप से आ सके तथा अनावश्यक यातायात का दबाव व भीड़ न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए झोनवार वाहन प्रस्थान का समय निर्धारित किया गया, जिसके अंतर्गत प्रातः 10 बजे से झोन क्रमांक 1, 2, 3, 4, 12, 13, 14, 15, 16, 17 तथा दोपहर 1 बजे से झोन क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 18, 19 के संबंधित झोनल अधिकारी उपरोक्त नियत समय अनुसार झोन से वाहन रवाना करेंगे।

प्रतिमाओं के विसर्जन तक अधीक्षण यंत्री, नगर शिल्पज्ञ, वर्कशॉप प्रभारी व उनका अधीनस्थ स्टॉफ, संबंधित झोन का झोनल अधिकारी, वाहन पर पदस्थ सुपरवाईजर स्टॉफ अनिवार्य रुप से विसर्जन स्थल पर उपस्थित रहेंगे और एकत्रित प्रतिमायें सम्मान पूर्वक विसर्जन की व्यवस्थायें करेंगे तथा विसर्जन होने के बाद ही स्थल को छोडेंगे। आयुक्त प्रतिभापाल ने कहा कि उपरोक्त निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए समय-सीमा पर कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। निर्देशों की अव्हेलना की जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

श्री गणेश प्रतिमा एकत्रिकरण स्थल

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि श्री गणेश प्रतिमा के एकत्रिकरण हेतु शहर के 91 स्थानो पर आवश्यक व्यवस्थाऐं कि गई है, जिनमें राजबाडा, निगम मुख्यालय प्रांगण, बडा गणपति चौराहा, झोन 1 किला मैदान परिसर, मल्हारगंज थाने के पास, खडे गणपति, छोटा बांगडदा रोड स्कुल के पास, हुकुमचंद कालोनी, परमानंद हॉस्पिटल के पास, काटजु कालोनी, जवाहर नगर प्रेमप्रकाश आश्रम के पास, सिलावटपुरा मेनरोड, मालगंज चौराहा, आदर्श इंदिरा नगर, धार रोड, सदर बाजार पानी की टंकी, विश्रांति चौराहा, नगर निगम गेट, भागीरथपुरा पानी की टंकी, गोविंद कालोनी साहू धर्मशाला के पास, महाराणा प्रताप झोनल कार्यालय परिसर, कुशवाह नगर, मरीमाता चौश्राहा, एमआर 10 चन्द्रगुप्त चौराहा, भमोरी प्लाजा, रायल बंगलो पार्षद कार्यालय केपास, सुभाष नगर चौराहा, पाटनीपुरा मनेरोड, अटल द्वार, मालवा मिल चौराह, झोन 7 झोनल कार्यालय परिसर, मेदांता हॉस्पिटल के सामने.

स्कीम नंबर 78, खालसा चौक निरंजरपुर, रोबोट चौराहा, एमआर पेटोल पम्प के पास, लसुडिया थाने के पास, समर पार्क चौराहा, महालक्ष्मी नगर गेट के सामने, एमआईजी थाने के सामने, एमआईजी गुरूद्वारा, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास, सुरेश नमकीन के पास, एमआर 9 चौराहा, साकेत गार्डन, खजराना चौराहा, अनुप नगर, गीता भवन, तिलक नगर, मुसाखेडी चौराहा, ढक्कनवाला कुंआ, खातीपुरा चौराहा, हरसिद्धि माता मंदिर के पास, जबरन कालोनी, सोनकर धर्मशाला के सामने, गाडी अडडा चौराहा, सिंधी कालोनी, लडकाना धर्मशाला के सामने, बिलावली तालाब, महिला पोलीटैक्नीकल कालेजे के सामने, राजेन्द्र नगर रेल्वे स्टेशन के पास, अन्नपूर्णा तालाब, हवाबंगा झोन कार्यालय परिसर.

फुटी कोठी चौराहा, ग्वाला कालोनी, सिलीकॉन सिटी चौराहा, रंजीत हनुमान मंदिर, महूनाका, दशहरा मैदान, सिरपुर तालाब के पास, कालोनी नगर सब्जी मंडी रोड, नगीन नगर पानी की टंकी, जनशक्ति नगर चौराहा, एमआर 5 रोड के पास, झोनल कार्यालय झोन 16 परिसर, गांधी नगर मंगल पांडे द्वार, शिवकंठ नगर, भंवरासला तालाब, बाणगंगा नाका, खेडापति हनुमान मंदिर, पटेल मार्केट गौरी नगर, परदेशीपुरा चौश्राहा, मुसाखेडी चौराहा, जानकी नगर रामंदिर, अग्रसेन चौराहा, नवलखा चौराहा, झोन 18 झोनल परिसर, होल्कर प्रतिमा, बंगाली चौराहा, पिपलियाहाना तालाब के पास, तेजाजी चौक पालदा, बिचौली हप्सी, बाय पास रोड चौराहा व शहर के अन्य स्थानो पर प्रतिमा का एकत्रितरण व पर्यावरण हितेषी कुण्ड में विसर्जन की व्यवस्था की गई है।