इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी और बह्मकुमारी बहनों ने किया पौधारोपण, युवाओं को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Suruchi
Published on:

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी और बह्मकुमारी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें इंडेक्स समूह के मेडिकल कॅालेज,नर्सिंग कॅालेज.होम्योपैथी,फॅार्मेसी,फिजियोथैरेपी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बह्मकुमारी बहनों ने छात्रों और शिक्षकों को रेशम का धागा बांधकर भाईचारे का संदेश दिया।

Read More : रंग लाए सांसद लालवानी के प्रयास, इंदौर के लिए आज ऐतिहासिक दिन, कुल 5,800 करोड़ रुपए करवाए स्वीकृत

उन्होंने युवाओं को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के बारे में विभिन्न जानकारी भी दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों के साथ डीन,निदेशक,विवि के कर्मचारी भी उपस्थित थे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने बह्मकुमारी बहनों का आभार माना।

Source : PR