Indore: लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते हुए 2 अधिकारियों को किया रंगे हाथ गिरफ्तार

Share on:

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला परियोजना प्रबंधक सरिता स्वामी को 25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को  दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान कार्यवाही में लोकायुक्त ने खंडवा के सीएमएचओ डॉ डीएस चौहान को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया । तो वहीं दूसरी कार्यवाही में बुरहानपुर में पदस्थ एक महिला अधिकारी को 25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। रिश्वत की राशि कर्मचारियों को मिलने वाले एरियर्स की राशि को जारी करने के बदले में ली जा रही थी।ग्रामीण आजीविका मिशन और दीनदयाल अंत्योदय योजना की जिला परियोजना प्रबंधक सरिता स्वामी को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए इंदौर लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है।

Must Read- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी स्टार्टअप पॉलिसी – मंत्री सकलेचा

लोकायुक्त इंस्पेक्टर विजय चौधरी के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया इस दौरान 4 सदस्य टीम जिला पंचायत कार्यालय में स्थित ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में पहुंची। जहां सरिता स्वामी ने रिश्वत के लिए हाथ आगे बढ़ाया और रिश्वत ली उसी समय उन्हें लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक विभाग की सहायक विकासखंड प्रबंधक  विजय पवार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की थी। जिसके बाद विजय पवार सरिता स्वामी के बीच बातचीत को भी रिकॉर्ड किया और सरिता स्वामी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।