Indore Live : अनंत चतुर्दशी पर झांकियों का जुलूस जारी, खजराना मंदिर की झांकी से शुरू हुआ कारवां

ravigoswami
Published on:

इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसमें खजराना गणेश मंदिर, सहित नगर निगम, कई अखाड़ों की झांकिया निकलने लगी है। इसका क्रम आज 6 बजे जेल रोड से शुरू हो गया है। जो 18 सितंबर को अलसुबह तक जारी रहेंगी।

बता दें झांकियों के कारवां की शुरुआत खजराना गणेश मंदिर की झांकी से हुआ। झांकियों को देखने के लिए पांच लाख से अधिक लोग आएंगे। 18 सितंबर से झांकियां तीन दिन तक मिलों में खड़ी रहेंगी। 17 सितंबर को रातभर झिलमिल रोशनियों से शहर का मध्य क्षेत्र जगमगाता रहेगा। शहर के 100 अखाड़े शामिल होंगे। झांकियों में साल 2018 में रिकॉर्ड 5 लाख लोग शामिल हुए थे।

इससे पहले सोमवार को शाम को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआईसी के सदस्यों के साथ झांकी के रूट का दौरा भी किया। इसके साथ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी व्यवस्थाएं जांची