इंदौर। सकल दिगम्बर जैन(Digamber Jain) समाज युवा-महिला प्रकोष्ठ इंदौर द्वारा रात्रिक़ालीन निशुल्क़ दिगम्बर जैन प्रीमियर लीग (डीजेपीएल) का आयोजन इस वर्ष 19 मई से 22 मई 2022 तक होगा। 4 दिवसीय इस स्पर्धा में समाज की कुल 53 टीम खेलेगी। यह जानकारी देते हुए स्पर्धा के आयोजक राहुल सेठी, मुख्य संयोजक मनीष सोनी मावा वाला ने बताया कि स्पर्धा विमानतल मार्ग स्थित बिज़ासन मंदिर के सामने निमंत्रण पेलेस में होगी।
स्पर्धा का ओपचारिक शुभारंभ 19 मई की शाम 5 बजे होगा। शुभारंभ का मुख्य समारोह कल 19 मई की रात 8 बजे से होगा, जिसमें सभी टीम के खिलाड़ी शामिल होंगे और अपने टीम की जानकारी देंगे। इस स्पर्धा में पुरुष वर्ग में दिगम्बर जैन समाज के सभी मंदिर क्षेत्र की टीम खेलेगी। इसी तरह महिला वर्ग में महिला मंडल या सोशल ग्रूप की टीम खेलेगी। दोनो ही वर्ग में खिलाड़ी की न्यूनतम आयु 16 वर्ष निर्धारित है। संयोजक सुयश जैन, शरद जैन और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूजा कासलीवाल ने बताया की इस टूर्नामेंट के सभी मैच वर्ग में 6-6 ओवर के होंगे।
Read More : हिंदी सिनेमा: इनसायक्लोपीडिया का हुआ विमोचन, Shriram Tamrakar की इच्छा हुई पूरी
पूरी स्पर्धा नाक आउट पद्धति पर रहेगी। दोनो वर्ग के सेमी फ़ायनल और फ़ायनल मैच 22 मई को खेले जाएँगे। सभी मैच के बाद में मेन ऑफ़ द मैच दिया जाएगा। जितने वाली टीम के खिलाड़ी के साथ में हारने वाली टीम के भी बेस्ट खिलाड़ी को दिया जाएगा। स्पर्धा के समापन में दोनो वर्ग में मेन ऑफ़ द सिरीज़ दी जाएगी। इस स्पर्धा के संयोजक राकेश डाली जैन बीड़ी वाले, रेखा शरद जैन, भावना चाँदीवाल, कल्पना सुनिल जैन, सुयोग जैन, सलिल जैन, राजीव जैन, है।
फ़ूड कोर्ड का आनंद भी मिलेगा।
Read More : कांग्रेसः न नेता और न नीति
युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख सदस्य मनीष काला, शुभम जैन और महिला प्रकोष्ठ कार्याध्यक्ष पूजा बड़जात्या ने बताया कि मैच के दोरान खिलाड़ियों के साथ देखने आने वाले लोगों को ऐसा महसूस होगा की वह किसी मेले का लुप्त लेने आए है। कारण की आयोजन स्थल पर फ़ूड के विशेष काउंटर भी लगाए जाएँगे। इसमें तरह-तरह के व्यंजन का आनंद सभी ले सकेंगे।