इंदौर(Indore) : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा अतिवृष्टि एवं बाढ़ के सम्बंध में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की वीसी के माध्यम से वर्चुअल समीक्षा की। वीसी में आईजी राकेश गुप्ता सहित इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित इंदिरा सागर डेम एवं ओमकारेश्वर डेम के इंचार्ज एवं एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित रहे। संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर से विस्तृत रूप से जिलों में वर्षा, नदियों एवं डेम क्षमता की स्थिति की जानकारी ली गई।
Read More : राजस्थान के 7 जिलों में भीषण बारिश का रेड अलर्ट, बांसवाड़ा में 7.5 इंच गिरा पानी
उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे एहतियात के तौर पर तत्काल रुप से आगामी 20 दिवस के लिए सभी निस्तार के घाट, मछुआरों का नदियों में आवागमन तथा अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में पिकनिक स्पॉट्स पूर्णतः बंद कर दें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर एसडीआरएफ की टीम को तैयार रखें तथा अपने क्षेत्र के स्थानीय गोताखोरों आदि व्यक्तियों की टीम का आकलन कर लें। आवश्यक संसाधनों की उपलब्धि की भी समीक्षा कर लें।
Read More : Jasmin Bhasin पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, श्रग खोल लिफ्ट में दिए ऐसे पोज़
जिन हाईवे ब्रिज पर पानी बढ़ सकता है वहां के ट्रैफिक रोकने और डायवर्शन का प्लान भी पूर्व से ही तैयार कर लिया जाए। उन्होंने खंडवा कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे इंदिरा सागर डेम और ओमकारेश्वर डेम से रिलीज होने वाली पानी की क्वांटिटी की जानकारी नियमित रूप से सभी आसपास के जिलों के कलेक्टर के साथ शेयर करते रहे। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग करने और आपदा प्रबंधन के लिए कार्य योजना पूर्व से ही तैयार करने के निर्देश भी दिए।