इंदौर विकास प्राधिकरण विकास कार्यों की गति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, विभिन्न क्षेत्रों निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर विकास प्राधिकरण विकास कार्यों की गति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों मैं विकास प्राधिकरण के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से मैंने स्वयं ऑडिटोरियम स्विमिंग पूल एवं सीनियर सिटीजन बिल्डिंग कार्य का सघन निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि 2 माह में हमने ऑडिटोरियम और स्विमिंग पूल की सौगात इंदौर की जनता को देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

चावडा ने बताया कि आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित ऑडिटोरियम जिसमें विश्व स्तरीय साउंड लाइट एवं अन्य सुविधाओं का समावेश होगा हम शीघ्र ही शहर को सौंपेंगे साथ ही हम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल भी जनता को समर्पित करने जा रहे हैं जिससे न केवल स्विमिंग पूल वरन आधुनिकतम सुविधाओं सहित स्विमिंग पूल जनता को प्राप्त होता हो सकेगा परंतु ,आपने बताया मैं स्वयं, मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला व्यापक रूप से निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह करेंगे, ताकि विकास कार्यों में अपेक्षित गति आ सके और इन्हें समय सीमा में पूर्ण किया जा सके आपने विभिन्न कार्यों के निरीक्षण पश्चात कार्य में गति लाने के लिए के निर्देश दिए एवं बताया कि जिन कार्यों का लोकार्पण 2 माह में किए जाने का लक्ष्य है उनमें तेज गति से कार्य करने की आवश्यकता है!

मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर पी अहिरवार ने खजराना एवं भंवरकुआं चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर कार्य का निरीक्षण किया एवं निर्देश देते हुए कहा कि खजराना फ्लाईओवर मैं ओपन फाउंडेशन है तो यह सुनिश्चित करें कि बरसात के पूर्व कोई गड्ढे या खुदाई का कार्य लंबित ना रहे साथ ही आपने ब्रिज का एक तरफ का हिस्सा शीघ्र ही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए ताकि वर्षा काल में कोई अप्रिय घटना ना हो सके। आपने भवर कुआं फ्लाईओवर मैं डायवर्सन में होने वाली समस्या के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए ताकि यातायात को सुगमता मिल सके।

जनसंपर्क अधिकारी
इंदौर विकास प्राधिकरण