इंदौर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। खबर हैं कि एरोड्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपर कॉरिडोर पर एक 40 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या (Indore Daylight murder) कर दी गई। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
हालांकि मौके पर पुलिस पहुँच गई हैं। और जांच में जुट गई हैं। प्रारम्भिक जांच में पता चला हैं कि मृतक युवक का नाम महेंद्र सिंह हैं जो गांधीनगर निवासी बताया जा रहा हैं।

Indore Daylight murder
वहीं मृतक के भाई ने निजी चैनल को बताया कि महेंद्र के सिर पर चोट के निशान थे। वह गांधीनगर में रहता था। और उसकी शादी नहीं हुई थी। हालांकि मृतक के भाई को किसी पर भी हत्या का शक या आशंका नहीं हैं। जबकि पुलिस ने भी कहा हैं कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं। जांच चल रही हैं और जांच के आधार पर ही हत्या की पुष्टि हो पाएगी।