इंदौर क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी शैलेंद्र मिश्रा को किया गिरफ्तार , उज्जैन पुलिस द्वारा 2000 रुपए का घोषित था ईनाम

Share on:

ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन पुलिस के द्वारा फरार घोषित किए गए अपराधी शैलेन्द्र मिश्रा को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार इनामी आरोपी शैलेन्द्र मिश्रा को क्राइम ब्रांच ने फ्लैट नंबर 508, बी तिरुमुल्ला टॉवर, मनुश्री नगर के सामने बाबा गार्डन, एयर पोर्ट रोड, छोटा बांगड़डा, इंदौर से गिरफ्तार किया है।

Also Read-7th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों की मन गई ‘दीवाली’, सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा

उज्जैन पुलिस ने घोषित किया था ईनाम

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किए फरार आरोपी शैलेन्द्र मिश्रा पर उज्जैन पुलिस के द्वारा 2000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। उज्जैन पुलिस के अनुसार शैलेन्द्र मिश्रा पर उज्जैन के ग्राम तराना में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज होने के बाद से आरोपी की तलाश जारी थी, मगर वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था, जिसके बाद आरोपी शैलेन्द्र मिश्रा पर उज्जैन पुलिस के द्वारा 2000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Also Read-Stock market: शेयर बाजार में जारी है गिरावट, फिर भी इन शेयरों में दिख रही मजबूती

इन अपराधियों पर भी उज्जैन पुलिस ने घोषित किया ईनाम

इंदौर क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किए गए, इनामी आरोपी शैलेन्द्र मिश्रा के साथ ही कुछ अन्य अपराधियों पर भी इनाम घोषित किया गया है। जिसमे थाना बिरला ग्राम से अपराधी देवेंद्र सिंह पिता हनुमान सिंह पर पांच हजार रुपए, थाना खाचरोद के अज्ञात आरोपी पर 2000 रुपए, थाना भैरवगढ़ के नरेश पिता जसुनिया, सुजल पिता मिट्ठूलाल कंजर रोहिल उर्फ़ राइस पिता लखनलाल कंजर निवासी ग्राम टोकड़ा थाना उन्हेल पर दो-दो हजार के इनाम घोषित किए गए हैं।