Indore: निगम ने पालदा से नायता मुंडला तक हटाए गए 100 से अधिक टीन शेड

Akanksha
Published on:

दिनांक 04 फरवरी 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा पालदा से नायता मुंडला तक सडक किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर पालदा से नायता मुंडला रोड तक यातायात को बाधित करने वाले 50 से अधिक ओटले, 25 बाउण्डीवॉल सहित 100 से अधिक टीन शेड को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा 4 जेसीबी व पोकलेन के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुत लता अग्रवाल, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, रिमूव्हल विभाग के अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे।

ALSO READ: MP News: बयजूज़ यंग जीनियस सीज़न 2 में आए अब्दुल कादिर इंदौरी