इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर विसर्जन हेतु एकत्रित की जा रही गणेश प्रतिमाओं के स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निर्देश दिए गए कि विसर्जन हेतु प्राप्त होने वाली गणेश प्रतिमाओं को एकत्रीकरण स्थल पर सम्मान पूर्वक एवं सुरक्षित रूप से रखें तथा मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाएं, तब भी पूर्ण रूप से सावधानी पूर्वक साफ-सुथरे स्वच्छ वाहन में रखकर ले जावे।
एकत्रित स्थल पर नगर निगम के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, वह कर्मचारी वहीं पर उपलब्ध रहें तथा मूर्तियों रखने के लिए आने वाले नागरिकों को सहयोग भी करें। एकत्रित प्रतिमाएं परिवहन करते वक्त भी पूर्ण सावधानी रखी जाये। आयुक्त पाल द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि मूर्तियों के साथ आने वाला पूजन सामग्री को गिला एवं सुखी पूजन सामग्री को अलग अलग रखें और उनके निराकरण के लिए अलग अलग ही निर्धारित स्थल पर भेजी जाये।
Also Read: Indore: प्रेस क्लब में धूमधाम से गणपति बप्पा को दी गई विदाई
विदित हो कि निगम द्वारा शहर के 91 से अधिक स्थानों पर नागरिकों से श्री गणेश की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए एकत्रित की जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक स्थल पर विसर्जन कुंड भी बनाए गए हैं, विसर्जन कुंड में नागरिक अपने द्वारा लाई गई मिट्टी के गणेश की मूर्ति अपने हाथों से वहीं पर विसर्जित कर सकते हैं।
आयुक्त द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि निगम द्वारा किए जा रहे श्री गणेश प्रतिमा एकत्रीकरण व विसर्जन के कार्य हैं सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर जोनल अधिकारी ओपी कुशवाह, अतीक खान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।