Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा अवैध निर्माण एवं अनुमति के विपरीत निर्माण करने पर भवन अनुज्ञा प्रतिसंहत(निरस्त) करने के निर्देश दिए गए है। आयुक्त के निर्देश के क्रम में जोन क्रमांक 19 के भवन अधिकारी गजल खन्ना एवं भवन निरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि जोन 19 वार्ड 76 के अंतर्गत भिचोली मर्दाना में स्थित प्रगति ग्रीन कॉलोनी में 16 निर्मित/निर्माणाधीन भवनों की भवन अनुज्ञा प्रतिसंहत की गई , उक्त कॉलोनी में स्वीकृति से विपरीत निर्माण पाए गए , जिसके क्रम में सूचना पत्र जारी किए गए एवम स्वीकृत अनुसार निर्माण करने हेतु सूचना पत्र जारी किए गए थे।
Read More : Indore : कल से जैन समाज में क्रिकेट का महाकुंभ, फ़ूड कोड का आनंद भी मिलेगा
![Commissioner Pratibha Pal](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/01/16_09_2021-pratibha_pal_indore_commissioner_16-9-2021.jpg)
सूचना पत्र जारी करने के उपरांत भी निर्माण कर्ताओं द्वारा स्वीकृति अनुसार निर्माण नहीं करते हुए स्वीकृत के विपरीत निर्माण कार्य जारी रखा तथा मौके पर सुधार कार्य नही किए गए स्वीकृत के विपरीत निर्माण कार्य पर कार्यवाही करते हुए अंतिम सूचना पत्र भी जारी किया गया फिर भी निर्माण कर्ताओं द्वारा सुधार नहीं करने पर निगम द्वारा सभी निर्मित/निर्माणाधीन भवनों की भवन अनुज्ञा को प्रतिसंहत(निरस्त) किया गया।