इंदौर: रीगल की जमीन पर आकार लेगा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। करीब चार साल पहले एम.जी. रोड पर बने रीगल सिनेमा के साथ ही मिल्की वे को अपने आधिपत्य में लेने वाला नगर निगम इस जमीन का इस्तेमाल कॉम्प्लेक्स के रूप में करेगा। दोनों सिनेमाघरों की करीब 43 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स आकार लेगा। इस प्लानिंग में फिलहाल सिनेमा संचालक की ओर से हाई कोर्ट में दायर याचिका का पेंच है। इसके निराकरण के बाद रीगल की जमीन का व्यावसायिक उपयोग हो सकेगा। सिनेमा संचालक ने 2012 में हाई कोर्ट में अपील दायर की थी जिसका जो फिलहाल लंबित है।

गौरतलब है कि नगर निगम की वित्तीय स्थिति खस्ता है और वह लीज की जमीनों से राहत का रास्ता खोज रहा है। महापौर पुष्य मित्र भार्गव के मुताबिक फिलहाल याचिका पर किसी तरह का स्टे नहीं है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द याचिका का निपटारा होगा। इस तरह लीज के रूप में निगम को बड़ी राशि प्राप्त हो सकती है। पहले इस जमीन पर मेट्रो प्रस्तावित थी लेकिन हाई कोर्ट परिसर में अंडरग्राउंड स्टेशन बनने की प्लानिंग के बाद इस जमीन के व्यावसायिक इस्तेमाल का रास्ता खुल गया है।