कलेक्टर ने सिखाया अपर कलेक्टर को सबक, इस गलती के लिए लिखवाया माफीनामा

Akanksha
Updated on:

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने आज दोपहर बीआरटीएस की डेडिकेटेड लेन में एक सरकारी कार को जाते हुए देखा। कलेक्टर ने गाड़ी का पीछा कर उसे रुकवाया तब पता चला कि यह गाड़ी एनवीडीए में पदस्थ अपर कलेक्टर रैंक की अधिकारी कल्पना आनन्द की है। वे स्वयं भी इस गाड़ी में बैठी हुई थीं। फिर क्या था कलेक्टर ने आनन्द को कड़ी फटकार लगाई।

कलेक्टर ने अन्य अधिकारियों को भी मौके पर बुलवाया। उन्हें आदेश दिया कि अपर कलेक्टर से माफीनामा लिखवाने के बाद ही उन्हें वहां से जाने दिया जाए। आखिर अपर कलेक्टर आनन्द ने माफी लिखकर दिया। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जब प्रशासनिक अधिकारी ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता में क्या मैसेज जाएगा।