कार्य में पाई गई लापरवाही, कलेक्टर ने तीन तहसीलदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Share on:

इंदौर : लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 अन्तर्गत आरसीएमएस की सेवाओं के प्रकरण समयसीमा बाह्य लंबित पाये जाने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने तीन तहसीलदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर द्वारा जिन तीन तहसीलदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है, उनमें तहसीलदार जूनी इंदौर सुदीप मीणा, तहसीलदार मल्हारगंज दिनेश कुमार सोनारतिया तथा तहसीलदार सांवेर तपीश पांडे शामिल हैं।

कलेक्टर द्वारा आज राजस्व अधिकारियों की बैठक में mpedistrict.gov.in पोर्टल पर समयसीमा बाह्य आवेदनों की रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पाया गया कि जूनी इंदौर क्षेत्रान्तर्गत लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 अन्तर्गत आरसीएमएस की सेवाओं के कुल 258 प्रकरण समयसीमा बाह्य लंबित हैं। इसी तरह मल्हारगंज क्षेत्र के 71 प्रकरण तथा सांवेर क्षेत्र के 269 प्रकरण समयसीमा बाह्य लंबित हैं। कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिये हैं।