Indore : कलेक्टर मनीष सिंह ने लाल बहादुर वर्मा को दिलाई पार्षद पद की शपथ, बीमारी के चलते नहीं ले पाए थे पहले

Share on:

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विजयी पार्षद लाल बहादुर वर्मा इंदौर (Indore) नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद निर्वाचित हुए थे। अपनी बीमारी के चलते पूर्व में वे शपथ ग्रहण समारोह में पार्षद पद की शपथ नहीं ले पाए थे, जिसकी वजह से आधिकारिक रूप से वे पार्षद पद पर आसीन नहीं हो पाए थे । इसके चलते नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए निर्वाचित लाल बहादुर वर्मा आज पार्षद पद की शपथ लेने कलेक्टर कार्यालय व्हील चेयर पर पहुंचे।

Also Read-भाद्रपद त्रयोदशी : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें पार्षद पद की शपथ दिलाई

अपनी बिमारी के चलते पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में पद की शपथ नहीं ले पाए लाल बहादुर वर्मा आज शपथ ग्रहण की खानापूर्ति के लिए कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित हुए। शारीरिक असमर्थता के चलते वे व्हील चेयर पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर इंदौर शहर के कलेक्टर मनीष सिंह ने लाल बहादुर वर्मा को औपचारिक रूप से पार्षद पद की शपथ दिलाई।

Also Read-NDTV Adani News: अंबानी की सहायता से अडानी ने कब और कैसे ली एनडीटीवी की कमान, जानें सब कुछ

विधायक मेंदोला, सभापति यादव रहे उपस्थित

लाल बहादुर वर्मा के कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर मनीष सिहं के द्वारा शपथ दिलाए जाने के दौरान, भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ,सभापति मुन्ना लाल यादव एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर और अन्य कई भाजपा नेता उपस्थित रहे और इस शपथ ग्रहण के साक्षी बने ।