इंदौर के नेहरू पार्क में एक बार फिर टॉय ट्रेन की छुक-छुक की आवाज सुनाई दी. इंदौर के नेहरू पार्क में पिछले 10 वर्षों से बच्चे इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही ट्रैन शुरू करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज ट्रेन का विधिवत शुभारम्भ कर महापौर श्री भार्गव ने इंदौर की शान को फिर से शहरवासियों और बच्चो को समर्पित किया।
इंदौर के बच्चों को समर्पित टॉय ट्रैन का नाम बच्चों के द्वारा रखा गया टॉय ट्रैन को अब वंदे इंदौर के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री भार्गव जी के द्वारा एक प्रतियोगिता में बच्चों से ट्रैन का नाम रखने को कहा गया था जिसके २६ बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अलग अलग नाम दिए ।इसमें से एक बच्चे विश्वेष शुक्ला के द्वारा दिया गया नाम इस ट्रैन का रखा गया।