Indore : सेंट्रल इंडिया का पहला फिनिशिंग स्कूल, ब्यूटी एजुकेशन और पर्सनालिटी डवलपमेंट की दी जाएगी ट्रेनिंग

Share on:

इंदौर। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए नॉलेज के साथ-साथ सेल्फ प्रजेंटेशन एवं बेहतर कम्यूनिकेशन जैसी अन्य क्वालिटीज का होना भी बेहद आवश्यक है। कई बार खुद को बेहतर ढंग से व्यक्त न कर पाने के कारण स्टूडेंट्स को जीवन में असफलता का सामना करना पड़ता है। आत्मविश्वास की कमी किसी भी स्टूडेंट्स की राह में बाधा न बने, इसी उद्देश्य से उन्नति सिंह-द फिनिशिंग स्कूल-ब्यूटी एजुकेशन की स्थापना की गई है। गुरूवार को एकेडमी का लॉन्चिंग कार्यक्रम रखा गया उन्नति सिंह – द फिनिशिंग स्कूल -ब्यूटी एजुकेशन जिसे बहुत खूबसूरत रूप दिया गया है फिनिशिंग स्कूल एवं ब्यूटी एजुकेशन इंस्टीयूट की डिज़ाइनिंग ए.आर. प्रगति जैन द्वारा की गई है । लॉन्चिंग के दौरान एकेेडमी की फाउंडर एवं डायरेक्टर उन्नति सिंह ने यहां उपलब्ध कोर्सेंज एवं सुविधाओँ के बारे में जानकारी प्रदान की। इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेलेब्रिटी मेकअप-आर्टिस्ट कंचन मेहरा एवं सेलेब्रिटी मेकअप एंड हेयर आर्टिस्ट ऋतु गांधी उपस्थित रही।

14 अलग-अलग कोर्स है उपलब्ध
फाउंडर एवं डायरेक्टर उन्नति सिंह ने बताया कि यह मध्यभारत की पहली ऐसी एकेडमी है जो सेल्फ-प्रेजेंटेशन, सेल्फ ग्रुमिंग, कम्यूनिकेश स्किल एवं ब्यूटी के लेटेस्ट ट्रेंड्स को लेकर स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करेगी। पर्सनालिटी डवलपमेंट, बिजनेस कम्यूनिकेशन,एटिकेट्स एजेस, वार्डरोब मैनेजेंट, फाइन-डाइन एडवेंचर, एथिक्स एंड मॉरल्स, सेल्फ ग्रुमिंग, हेल्थ एंड वेलनेस101, ये हमारे पांच दिनी शॉर्ट टर्म कोर्स है। इसके अलावा ब्यूटी एजुकेशन में 6 माह एवं 1 साल के सर्टिफिकेट कोर्स भी है।
यह सभी कोर्सेज भारत मे पहली बार किसी इंस्टिट्यूट में सिखाएं जाएंगे जिसमें पर्सनल रिलेशनशिप के बारे में कॉउंसलिंग भी दी जाएगी।

तीन स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए जाएंगे श्रीलंका


डायरेक्टर एंड फाउंडर उन्नति सिंह ने बताया कि यह हमारे लिए काफी हर्ष का विषय है कि एकेडमी के तीन स्टूडेंट्स को श्रीलंका के इंस्टिट्यूट ऑफ हेयर ड्रेसर एंड ब्यूटीशियंस (आईएचबी) में ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा जो कि संस्थान की ओर से बिल्कुल मुफ्त रहेगा ट्रेनिंग और यात्रा का कोई शुल्क इन स्टूडेंट्स से नहीं लिया जाएगा। रिर्टन एग्जाम के जरिए इंदौर के अंशुल मालवीय, वंश धमेलिया एवं राजस्थान की अक्षिता माहेश्वरी का आईएचबी इंस्टिट्यूट के ‘’ट्रेंड द ट्रेनर’’ कोर्स के तहत ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि उनकी इस सफलता में डायरेक्टर एंड फाउंडर उन्नति सिंह के मार्गदर्शन की अहम भूमिका है। उनके द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण की वजह से ही उन्होंने इस एग्जाम में सफलता हासिल की है।

 

ब्यूटी एजुकेशन के कोर्स निम्नलिखित है-

01. सर्टिफिकेट कोर्स- प्रोफेशनल मेकअप ( अवधि 6 माह)
02. सर्टिफिकेट कोर्स- हेयर डिजाइनिंग ( अवधि 6 माह)
03. सर्टिफिकेट कोर्स- स्किन केयर ( अवधि 6 माह)
04. सर्टिफिकेट कोर्स- नेल एक्सटेंशन एंड नेल आर्ट ( अवधि 6 माह)
05. सर्टिफिकेट कोर्स- सैलून मैनेजमेंट ( अवधि 1 माह)
06. सर्टिफिकेट कोर्स- प्रोफेशनल मेकअप+हेयर+स्किन+नेल ( अवधि 1 साल)

सेलिब्रिटी ट्रेनर्स लेंगे स्पेशल क्लासेज

किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इंडस्ट्री के लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में जानकारी बहुत जरूरी है। उन्नति सिंह-द फिनिशिंग स्कूल में स्टूडेंट्स को सेलिब्रिटी ट्रेनर्स से भी सीखने की मौका मिलेगा जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स इंडस्ट्री के लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे बारीकी से सीख सकेंगे। इसके साथ ही देश की टॉप फैकल्टीज़ स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग प्रदान करेगी। यहां स्टूडेंट्स को टेक्निकल नॉलेज के साथ ही क्रिएटिविटी भी सिखाई जाएगी। हमारे फिनिशिंग स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों का ऑवर ऑल डवलपमेंट करना है।

शॉर्ट टर्म कोर्सेज होंगे मददगार साबित

फिनिशंग स्कूल में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के माध्यम से स्टूडेंट्स को सेल्फ ग्रुमिंग, कम्यूनिकेशन स्किल्स, आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज के माध्यम से स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाएगा। जॉब इंटरव्यू में भी यह शॉर्ट टर्म कोर्सेज काफी मददगार साबित होंगे। हमारी एकेडमी का लक्ष्य स्टूडेंट्स को भविष्य की सभी चुनौतियों के लिए तैयार करना है।