Indore: पुलिस की बड़ी सफलता, कंप्यूटर शॉप में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

Share on:

इन्दौर शहर मे नौकर बनकर चोरी करने वालों के अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त महोदय, इन्दौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्धारा पुलिस उपायुक्त जोन – 3,4 इन्दौर महानगर महोदय श्री महेश चन्द्र जैन को निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे अति.पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-3 जिला इन्दौर श्री शशिकान्त कनकने, ए.सी.पी. श्री हरीश मोटवानी को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना पर अमल देने हेतु समझाया गया ।

ALSO READ: पंचायत निर्वाचन 2021-22: चौथे दिन 106 उम्मीदवारों ने जमा किये नामांकन

दिनांक 15.12.2021 फरियादी राजेश नपावलिया द्वारा थाना तुकोगंज पर उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी दुकान सिल्वर माल पर काम करने वाले नौकर वसन्त उर्फ पप्पू व पिन्टू द्वारा दुकान से कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाला सामान करीबन 50 हजार रुपये का चुराकर ले गये हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर आरोपियानों की तलाश शुरु की गयी । इस दौरान काफी लोगो से पूछताछ की जाकर आरोपियान बसन्त उर्फ पप्पू पिता गया प्रसाद वकौदिया निवासी उज्जैनी रोड नई बस्ती देवगुराडिया इन्दौर व पिन्टू पिता रामप्रसाद बरवा निवासी 78 श्याम नगर एनएक्स सुखलिया इन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चुराया गया मश्रुका बरामद किया गया ।

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज व उनकी टीम के उनि आर एल मिश्रा,सउनि भंवरलाल सैरोके,कार्यवाहक प्रआर 72 शैलेन्द्र सिंह,कार्यवाहक प्रआर 686 अमित डहेरिया,आर 3635 अरुण शर्मा की अहम भूमिका रही है