इंदौर बावड़ी हादसा : महापौर भार्गव के निर्देश पर BO तथा BI सस्पेंड, मंदिर हुआ जांच तक सील

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विगत दिवस स्नेह नगर में घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संवेदनशील दिखाते हुए आज सुबह से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी रखते हुए, मुख्यमंत्री के साथ अस्पताल में उपचार घायलों से चर्चा की गई एवं संबंधित हों को पर्याप्त व उपचार व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रथम दृष्टि अपने काम में लापरवाही बरतने पर स्थानीय भवन निरीक्षक प्रभात तिवारी एवं भवन अधिकारी पी आर अरोलिया को सस्पेंड किया। साथ ही झोन क्रमांक 18 अंतर्गत दिनांक 30.03.2023 को स्नेह नगर के पास पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर स्थित बावड़ी के अचानक धंसने की घटित घटना को दृष्टिगत रखते हुए समस्त झोनल अधिकारियो, भवन अधिकारियों एवं भवन निरीक्षकों को आदेशित किया कि, झोन क्षेत्रान्तर्गत स्थित ऐसे समस्त कुऐं व बावड़ियां जो खुले हुए है व जिनके खुले रहने से किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना है तथा ऐसे समस्त कुऐं व बावड़िया जिन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया गया है को सूचीबद्ध कर, विस्तृत एवं समुचित सर्वे कराते हुए अतिक्रमित कुऐ व बावड़ियों को निर्धारित प्रक्रिया का नियमानुसार पालन करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने के भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ताकि दिनांक 30.03.2023 को घटित घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति न हों।

Also Read : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पहली बार बेटी मालती और पति निक के साथ आई भारत, देखें तस्वीरें

विदित हो कि महापौर द्वारा स्नेह नगर में घटित घटना के पश्चात देर रात्रि तक एवं प्रातः काल से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर निगरानी रखते हुए, रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौका स्थल पर रहे। महापौर द्वारा अस्पताल पहुंचकर घायलों से की चर्चा, घटना से ग्रसित परिवार जनों से की मुलाकात कर दुर्घटनाग्रस्त परिवारों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। इसके पश्चात महापौर द्वारा रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर पहुंचकर दुर्घटना में मृतकों के अंतिम संस्कार में हुए शामिल, रीजनल पार्क मुक्तिधाम में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।